Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मम्मा मैं आपकी अपेक्षा पर खरी नहीं उतर सकी, अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार हूं

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Apr 2019 08:46 PM (IST)

    बादलपुर जीटी रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन में रहने वाली 12 वीं की छात्रा ने बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आने पर गले में दुपटटा का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा के शव के पास से मिली डायरी में आत्महत्या का कारण लिखा था। छात्रा के पिता सरकारी काम से विदेश गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि केरल के रहने वाला एक व्यक्ति दादरी एयरफोर्स में फॉलोवर (कुक) के पद पर तैनात हैं और परिवार के

    मम्मा मैं आपकी अपेक्षा पर खरी नहीं उतर सकी, अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार हूं

    नोएडा, जेएनएन। बादलपुर जीटी रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन में रहने वाली 12 वीं की छात्रा ने बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आने पर खुदकशी कर ली। छात्रा के शव के पास से मिली डायरी में आत्महत्या का कारण लिखा था। छात्रा के पिता सरकारी काम से विदेश गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि केरल के रहने वाले एक व्यक्ति दादरी एयरफोर्स में फॉलोवर (कुक) के पद पर तैनात हैं और परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले वह सरकारी कार्य से विदेश गए हैं। उनकी बेटी ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी जिसमें वह कम नंबरों से पास हुई थी। कड़ी मेहनत के बाद कम नंबर आने से छात्रा परेशान थी।

    सोमवार को छात्रा ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया और अपने दुपट्टे से पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। जब काफी देर तक छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो छात्रा की मां से कमरे की खिड़की से अंदर झांका तो वह पंखे से लटकी दिखी। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकालकर आनन-फानन में निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

    पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बादलपुर कोतवाली प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि छात्रा के शव के पास से छात्रा की डायरी मिली है जिसमें लिखा है कि मम्मा मैं आपकी अपेक्षा पर खरी नहीं उतर सकी। अपनी मौत की मैं स्वयं जिम्मेदार हूं, मेरे परिवार वाले बहुत अच्छे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

    दिल्ली- NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner