शादी करने से किया इनकार तो कर दी युवती के मंगेतर की हत्या, गिरफ्तार
राजीव कॉलोनी में गुर्जर चौक पर 22 अप्रैल की शाम हरिओम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या का मामला क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने सुलझा लिया है।
फरीदाबाद, जेएनएन। राजीव कॉलोनी में गुर्जर चौक पर 22 अप्रैल की शाम हरिओम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या का मामला क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी मंगेतर के एकतरफा प्यार में पड़े युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव खोकियाका हथीन पलवल निवासी ललित के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि हरिओम की सगाई डबुआ कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से तय हुई थी। 28 अप्रैल को शादी होनी थी। आरोपित ललित इस लड़की के एकतरफा प्यार में पड़ा हुआ था। उसकी शादी तय होने के कारण ललित बौखला गया। ललित ने किसी तरह यह जानकारी जुटा ली कि लड़की की सगाई राजीव कॉलोनी निवासी हरिओम के साथ हुई है।
रेकी कर उसने हरिओम की पहचान भी कर ली और उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। उस दिन हरिओम अपनी मिठाई की दुकान पर बैठा था। ललित अपने एक साथी संग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। उसने आते ही दुकान में बैठे हरिओम के सिर में गोली मार दी और फरार हो गया।
जांच अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मामला पेचीदा था क्योंकि हरिओम के परिवार वालों ने अपने पड़ोसियों पर हत्या का संदेह जाहिर किया था। शुरुआती जांच में ही पुलिस को साफ हो गया कि वे मामले में शामिल नहीं हैं। ऐसे में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया। पुलिस ने उस लड़की को जांच में शामिल किया, जिससे हरिओम की शादी होने वाली थी।
लड़की ने ही ललित के बारे में बताया कि उसने शादी का प्रस्ताव रखा था। लड़की ने इनकार कर दिया था। तब ललित ने धमकी दी कि अगर तू मेरी ना हो सकी तो तुझे किसी और की नहीं होने दूंगा। बस पुलिस ने ललित की तलाश शुरू कर दी। उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।