क्रिकेट हंट के नाम पर 350 युवा क्रिकेटरों से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में क्रिकेट हंट प्रतियोगिता के नाम पर देशभर के 350 से अधिक युवा क्रिकेटरों से लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है।
नोएडा, जेएनएन। दिल्ली से सटे नोएडा में क्रिकेट हंट प्रतियोगिता के नाम पर देशभर के 350 से अधिक युवा क्रिकेटरों से लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है प्रतियोगिता के नाम पर सभी युवा क्रिकेटरों 17-17 हजार रुपये लिए गए थे।
बताया जा रहा है कि खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंचे तो क्रिकेट हंट जैसा कोई आयोजन नहीं किया गया था। जिसके बाद क्रिकटरों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया। पुलिस ने फर्जी क्रिकेट हंट के आयोजक मागर्पी स्पोर्ट्स ग्रुप के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सेक्टर 24 पुलिस ने इस मामले में एक आयोजक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।