Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं की महिला आयोग से शिकायत, 11 वर्ष तक के लड़के करते हैं पीछा, कसते हैं फब्तियां

    By Edited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 08:35 PM (IST)

    छात्राओं ने बताया कि लड़के उन्हें देखकर सीटी बजाते हैं। उनपर फब्तियां कसते हैं और घर जाते समय उनका पीछा करते हैं।

    छात्राओं की महिला आयोग से शिकायत, 11 वर्ष तक के लड़के करते हैं पीछा, कसते हैं फब्तियां

    नई दिल्ली , जेएनएन। दिल्ली के भाटी माइंस में स्थानीय स्कूल में कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्राओं ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद से स्कूल के छात्रों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत की है। छात्राओं ने बताया कि लड़के उन पर फब्तियां कसते हैं और घर जाते समय उनका पीछा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाति जयहिंद ने तुरंत भाटी माइंस थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया और छात्राओं के बयान दर्ज करवाने के साथ ही लड़कों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सोमवार को भाटी माइंस में स्वाति करीब पांच सौ महिलाओं के साथ बैठक कर रही थीं। उसी दौरान स्कूल की शाम की पाली में पढ़ने वाली छात्राएं वहां से गुजर रही थीं।

    छात्राओं ने स्वाति को बताया कि स्कूल से वापस आते समय 11 वर्ष तक के लड़के उनका पीछा करते हैं। उन पर फब्तियां कसते हैं। सीटी बजाते हैं। स्थानीय लोग लड़कों की इन गलत हरकतों को नजरअंदाज कर देते हैं। वे माता-पिता को इस बारे में नहीं बता पाती हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

    कुछ सीनियर छात्रों को लड़कियों को पत्र लिखते हुए पकड़ा गया, लेकिन स्कूल के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ नहीं किया। इस पर स्वाति जयहिंद ने पुलिस से तुरंत मामला दर्ज करने और छात्राओं के बयान दर्ज करने को कहा। आयोग ने पुलिस को लड़कों के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने को कहा।

    उधर, महिलाओं ने महिला आयोग से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत की। आरोप है कि स्थानीय पुलिस से शिकायत करने के बावजूद पुलिस शराब बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। स्वाति ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने के लिए कहा है।

    दिल्ली- NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner