खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा जख्मी
शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर लोहे के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने भजनपुरा के रहने वाले हिमांशु (21) को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल नितिन (19) का इलाज चल रहा है। एक सप्ताह पहले ही हिमांशु ने एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर लोहे के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने भजनपुरा के रहने वाले हिमांशु (21) को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल नितिन (19) का इलाज चल रहा है। एक सप्ताह पहले ही हिमांशु ने एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, हिमांशु परिवार के साथ गली नंबर-21 भजनपुरा में रहते थे। उनकी एक हफ्ते पहले ही एक निजी कंपनी में नौकरी लगी थी, इससे वह काफी खुश थे। रविवार रात वह पड़ोस में रहने वाले नितिन के साथ बाइक से दोस्त की सगाई समारोह में गए थे। रात तीन बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक हिमांशु चला रहे थे। दोनों जब उस्मानपुर पहला पुश्ते पर पहुंचे, अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और लोहे के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में हिमांशु के सिर में गंभीर चोटें आई और नितिन के हाथ-पैर में चोट लगी। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टर ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं नितिन का इलाज जारी है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि नितिन से अभी पुलिस की बात नहीं हो पाई है, उसकी तबीयत में सुधार होने पर पुलिस पूछताछ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।