बसपा-कांग्रेस के नेता समर्थकों संग आप में शामिल
एक तरफ आप व कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में जाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का सिलसिला जारी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : एक तरफ आप व कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में जाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का सिलसिला जारी है। सोमवार को आइटीओ स्थित मुख्य कार्यालय में कांग्रेस और बसपा के कई नेता समर्थकों संग आप में शामिल हो गए।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिलीप पांडेय, दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन, मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पार्षद मोहिनी जीनवाल, विमलेश कोहली, अल्पसंख्यक विग के प्रदेश अध्यक्ष हाजी यूनुस, गोकलपुरी विधायक चौधरी फतेह सिंह की मौजूदगी में सभी ने आप की सदस्यता ली। पार्टी नेताओं ने बताया कि सीमापुरी से बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और नगर निगम चुनाव लड़ चुके हाजी एमएस कादरी, नियाज खान, मोहमद आरिफ, मोहमद फुरकान, मोहमद यूसुफ, सादिक, रफीक, सलामत, नजरूल इस्लाम के अलावा रोहताश नगर से कांग्रेस कोर टीम के सदस्य हाजी मोहसीन, नवाब अली, जावेद, इरशाद, शाहनवाज, निसार और मुस्तफाबाद से कांग्रेस की महिला विग विधानसभा अध्यक्ष जरीना, मुज्जफर आदिल, राशिद अली, शगुफ्ता, रहीम अली, नसीमा बानो, आसमा, अफ्शा ने समर्थकों संग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर दिलीप पांडेय ने कहा कि इन सभी का आप में स्वागत है। आप राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। इस परिवार में उन लोगों का स्वागत है जो जनहित में बिना किसी स्वार्थ और भेदभाव के काम करना चाहते हैं। इनके शामिल होने से आम आदमी पार्टी का कुनबा बड़ा होगा, साथ ही समाज भी मजबूत होगा।
दिलीप पांडेय ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं होगा, बल्कि दिल्ली के खोए अधिकार को वापस दिलाने का चुनाव है। दिल्ली के सियासी अधूरेपन को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप को मतदान करें। राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बनाकर गरीब, मजदूर, दलित, पिछड़े, मुस्लिम लोगों के बच्चों के लिए एक आशा की किरण दिखाई है। आज हम सब यह संकल्प लेते हैं कि झूठ बोलकर केंद्र की सत्ता में आई सरकार की 2019 के चुनाव में घर वापसी कराएंगे। फंड के लिए जन सहयोग अभियान की शुरुआत की
पूर्वी दिल्ली : आप के उम्मीदवार दिलीप पांडेय ने अपने चुनाव प्रचार के लिए फंड जुटाने की कोशिश के तहत एक जन सहयोग अभियान शुरू किया है। पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व संयोजक राजनीति में शामिल होने के बाद अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले पूर्वी दिल्ली सीट की उम्मीदवार आतिशी ने फंड के लिए जन सहयोग अभियान शुरू किया था। इस मौके पर दिलीप पांडेय ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली का हमेशा बड़ी हस्तियों द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया है, जो मतदाताओं द्वारा बड़ी उम्मीदों के साथ चुने गए, लेकिन हर बार मतदाता ने धोखा खाया। इस बार बड़ा आदमी नहीं चाहिए, उन्हें अपना आदमी चाहिए। मेरे जैसा आम आदमी यह चुनाव आम लोगों के सहयोग के बिना नहीं लड़ सकता। हमने अभियान में पांच लाख रुपये का मामूली लक्ष्य रखा है। हम कम लागत में प्रभावी और शक्तिशाली अभियान चलाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।