Lok Sabha Election 2019: AAP ने चुनाव आयोग से की 'नमो टीवी' की शिकायत
चुनाव आयोग को लिखे खत में AAP की ओर से शिकायत दी गई है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जब आचार संहिता लागू है ऐसे में एक राजनीतिक दल को कैसे चैनल की इजाजत ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव-2019 के तहत प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है और इस बाबत चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ चुका है। राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चुनाव आयोग ( Election Commission) से हालिया लॉन्च होने वाले 'नमो टीवी' के खिलाफ शिकायत दी है।

चुनाव आयोग को लिखे खत में शिकायत दी गई है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जब आचार संहिता लागू है, ऐसे में एक राजनीतिक दल को कैसे चैनल चलाने की इजाजत दी जा सकती है। अगर चुनाव आयोग द्वारा चैनल को अनुमति नहीं प्रदान की गई है, तो इस पर कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।
यहां पर बता दें कि आचार संहिता के बीच और लोकसभा चुनाव 2019 से कुछ ही दिन पहले BJP ने नमो (NaMo) टीवी चैनल लॉन्च किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुताबिक, इस चैनल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव कैंपेन का लाइव कवरेज देखा जा सकेगा. बता दें कि आम चुनाव 2019 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।