दिल्ली में दरिंदगी : 5 साल के बेटे के सामने ही डीटीसी कर्मचारी को गोलियों से भून डाला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना रात करीब 11.45 की है। मृतक की पहचान आकिबुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार रात को सनसनीखेज घटना में दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के कर्मचारी को उसके बेटे के सामने ही गोलियों से भून डाला। इस घटना से न्यू उस्मानपुर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, घटना रविवार देर रात करीब 11.45 की है। मृतक की पहचान आकिबुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात 11 बजे के बाद न्यू उस्मानपुर इलाके में डीटीसी कर्मचारी को उसके 5 साल के बेटे के सामने ही बदमाशों ने गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।