Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने भाजपा पर फिर लगाया झूठ बोलने का आरोप

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Mar 2019 09:26 PM (IST)

    दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्णराज्य के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पार्टी के ...और पढ़ें

    Hero Image
    आप ने भाजपा पर फिर लगाया झूठ बोलने का आरोप

    आरोप-प्रत्यारोप

    ------------

    -राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली

    आप (आम आदमी पार्टी) के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जब से आप ने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का आंदोलन शुरू किया है, तभी से भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है। उसके नेता पूर्ण राज्य को लेकर दिल्ली की जनता के सामने झूठी दलीलें पेश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर पर चौपाल नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया और जनता के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने से मना किया है, जो बिल्कुल ही झूठी और बेबुनियाद बात है।

    उन्होंने मनोज तिवारी से पूछा कि हमारे संज्ञान में दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कोई केस दायर नहीं हुआ है, अगर हुआ है तो बताएं वह कौन सा केस है? यह केस किसकी तरफ से दायर किया गया है उसका नाम बताएं? क्या मनोज तिवारी नहीं जानते कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा संसद में बिल पास करके दिया जा सकता है, जैसा कि 2003 में एलके आडवाणी ने प्रस्ताव रखा था।

    आप का मेट्रो कैंपेन आज से

    पूर्ण राज्य आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए आप अपना मेट्रो कैंपेन रविवार से शुरू करेगी। पार्टी का महिला संगठन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इस कैंपेन की शुरुआत करेगा और आगे चलकर यह दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों तक जाएगा। इसमें चार-चार महिलाओं की टीमें अरविद केजरीवाल द्वारा पूर्ण राज्य पर लिखी गई चिट्ठी को मेट्रो में आने-जाने वाले लोगों को वितरित करेंगी ताकि इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।