Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से सटे फरीदाबाद के लोगों को लग सकता है झटका, बढ़ेंगे सीएनजी-PNG के दाम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Apr 2019 02:08 PM (IST)

    मिली जानकारी के मुताबिक पीएनजी-सीएनजी के दाम करीब एक से दो रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ सकते हैं। इसका सीधा असर आमजन की रसोई से लेकर वाहन चालकों पर पड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली से सटे फरीदाबाद के लोगों को लग सकता है झटका, बढ़ेंगे सीएनजी-PNG के दाम

    फरीदाबाद, जेएनएन। सीएनजी-पीएनजी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की तैयारी हो रही है। अडानी कंपनी के अनुसार, एक अप्रैल को होने वाली बैठक में नई दरें तय की जाएंगी। करीब एक से दो रुपये तक प्रति किलोग्राम दाम बढ़ सकते हैं। इसका सीधा असर आमजन की रसोई से लेकर वाहन चालकों पर पड़ेगा। छह माह पहले भी इनके दाम बढ़ाए गए थे। हर छह माह में सीएनजी-पीएनजी के दाम संशोधित होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालकों को अभी सीएनजी 50 रुपये प्रति किलो और घरेलू उपभोक्ताओं को पीएनजी 29 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है। शहर में हैं 15 सीएनजी स्टेशन जिले में इस समय 15 सीएनजी के स्टेशन हैं। इनमे राष्ट्रीय राजमार्ग, सेक्टर-9, 17, 24, क्राउन प्लाजा के सामने, सेक्टर-20ए, बी, एस्कॉ‌र्ट्स कंपनी के सामने, यामाहा फैक्ट्री के सामने, सीकरी के पास व बाईपास रोड पर हैं। इन स्टेशनों से प्रतिदिन 40 हजार से अधिक वाहन गैस भरवाने आते हैं। स्टेशनों पर रोज दो लाख किलोग्राम से अधिक सीएनजी की सप्लाई की जाती है।

    वहीं 41 गांवों सहित सेक्टर एरिया में करीब 44 हजार 753 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन दो लाख स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर से अधिक गैस की सप्लाई की जाती है। साल में दो बार संशोधित होते हैं दाम इससे पहले अडानी कंपनी द्वारा 30 सितंबर 2018 की आधी रात को भी सीएनजी की कीमत में 2.38 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, वहीं घरेलू पीएनजी पर 1.29 पैसे बढ़ाए थे। 21 रुपये से शुरू हुई और अब पहुंची 50 पर सीएनजी शहर में 2009 में सीएनजी व पीएनजी की सप्लाई शुरू हुई थी। उस समय सीएनजी के रेट 21 रुपये प्रति किलोग्राम थे। अब यह दोगुना से भी अधिक पहुंच गए हैं।

    रोहित (वाहन चालक) की मानें तो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने लगे, तो वाहन चालक सीएनजी पर आ गए। पहले तो सीएनजी वाली गाड़ी महंगी खरीदी और अब गैस के दाम आए दिन बढ़ने लगे। इससे दिक्कतें बढ़ेंगी।  

    रुपेश सौरोत (वाहन चालक) ने बताया कि अब सीएनजी वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 21 रुपये से शुरू होकर इसके दाम अब 50 रुपये तक पहुंच गए हैं। सीएनजी इतनी महंगी नहीं होनी चाहिए।  

    भाषित ढोलकिया (वाइस प्रेसिडेंट, गैस कंपनी अडानी ग्रुप) के मुताबिक, पीएनजी-सीएनजी के दाम बढ़ाने से पहले केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक होती है। इसमें देखा जाता है कि दाम कितने तय किए जाने हैं। अब जल्द संशोधित दाम सामने आ जाएंगे।