हरियाणाः रेवाड़ी में पानी निकासी को लेकर दो परिवारों में झगड़ा, सगे भाइयों की मौत
दोनों परिवार के सदस्यों के बीच लाठी-डंडों के साथ चाकू भी चले। इस खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की जान चली गई जबकि एक महिला समेत लोग घायल हो गए। ...और पढ़ें

रेवाड़ी, जेएनएन। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के रेवाड़ी में नाली में पानी निकासी को लेकर दो परिवार में शनिवार को जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान दोनों परिवार के सदस्यों के बीच लाठी-डंडों के साथ चाकू भी चले। इस खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की जान चली गई, जबकि एक महिला समेत लोग घायल हो गए।
तीनों घायलों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, हालात पर काबू रखने के मद्देनजर ट्रामा सेंटर के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। जिनकी मौत हुई उनके नाम कमल और धर्मबीर हैं।
पूरी घटना रेवाड़ी के लिसाना गांव की है। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर है। पुलिस अब आरोपितों की तलाश में जुट गई है। वहीं, पूरे गांव में मातम और गुस्से का नजारा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।