Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणाः रेवाड़ी में पानी निकासी को लेकर दो परिवारों में झगड़ा, सगे भाइयों की मौत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 Mar 2019 12:59 PM (IST)

    दोनों परिवार के सदस्यों के बीच लाठी-डंडों के साथ चाकू भी चले। इस खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की जान चली गई जबकि एक महिला समेत लोग घायल हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणाः रेवाड़ी में पानी निकासी को लेकर दो परिवारों में झगड़ा, सगे भाइयों की मौत

    रेवाड़ी, जेएनएन। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के रेवाड़ी में नाली में पानी निकासी को लेकर दो परिवार में शनिवार को जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान दोनों परिवार के सदस्यों के बीच लाठी-डंडों के साथ चाकू भी चले। इस खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की जान चली गई, जबकि एक महिला समेत लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों घायलों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, हालात पर काबू रखने के मद्देनजर ट्रामा सेंटर के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। जिनकी मौत हुई उनके नाम कमल और धर्मबीर हैं।

    पूरी घटना रेवाड़ी के लिसाना गांव की है। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर है। पुलिस अब आरोपितों की तलाश में जुट गई है। वहीं, पूरे गांव में मातम और गुस्से का नजारा है।