Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी का कट सकता है टिकट, आलाकमान तक पहुंची शिकायत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 Mar 2019 01:25 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कई महिला पार्षदों ने दिल्ली प्रभारी सीताराम से मुलाकात कर रमेश बिधूड़ी को टिकट दिए जाने भारी विरोध किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी का कट सकता है टिकट, आलाकमान तक पहुंची शिकायत

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, भाजपा की कई महिला पार्षदों ने दिल्ली प्रभारी सीताराम से मुलाकात कर रमेश बिधूड़ी को टिकट दिए जाने भारी विरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, स्थानीय नेता भी रमेश विधूड़ी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट खतरे में नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, महिला पार्षदों ने चिट्टी लिखकर पार्टी आलाकमान से रमेश बिधूड़ी को टिकट नहीं देने की अपील की है।  

    आलाकमान को लिखे पत्र में कहा है कि महिलाओं के प्रति सांसद का व्यवहार ठीक नहीं है। यहां तक कि कहा जा रहा है कि क्षेत्र के विकास में भी उनकी कोई रुचि नहीं रही है। पत्र में लिखा गया है कि उनका पूरा परिवार सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में जुटा है।