Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो : ब्लू लाइन पर चार घंटे प्रभावित रहा मेट्रो का परिचालन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Mar 2019 08:53 AM (IST)

    हैरानी की बात यह है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) भी समस्या का स्थायी हल निकालने में अब तक नाकाम रहा है। इसलिए ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी की घट ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो : ब्लू लाइन पर चार घंटे प्रभावित रहा मेट्रो का परिचालन

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर तकनीकी खराबी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सिग्नल में खराबी के कारण शुक्रवार को द्वारका से नोएडा/वैशाली के बीच करीब चार घंटे मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले तीन दिन में यह दूसरा मौका है, जब इस कॉरिडोर पर तकनीकी खराबी के कारण परिचालन पर असर पड़ा। 27 मार्च को इस कॉरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम से द्वारका सेक्टर-12 के बीच सिग्नल में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से दोपहर में करीब आधे घंटे तक मेट्रो का परिचालन प्रभावित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को दोबारा सुबह सवा दस बजे उत्तम नगर पश्चिम से उत्तम नगर पूर्व के बीच मेट्रो ट्रैक के सिग्नल में खराबी आ गई। इससे द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा की तरफ जा रही मेट्रो का संपर्क केंद्रीय कंट्रोल रूम से कट गया और मेट्रो की रफ्तार थम गई। उत्तम नगर पश्चिम से उत्तम नगर पूर्व के बीच मेट्रो मैनुअल तरीके से चलाई गई। इस वजह से द्वारका सेक्टर-21 से उत्तम नगर पश्चिम और उत्तम नगर पूर्व से नोएडा/वैशाली के बीच भी दोपहर दो बजे तक धीमी गति से मेट्रो का परिचालन हुआ। इस दौरान सभी स्टेशनों पर करीब पांच मिनट तक मेट्रो रुक कर चल रही थी, इसलिए यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लगा।

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि ब्लू लाइन मेट्रो का व्यस्त कॉरिडोर है, इसलिए ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी अधिक है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सिग्नल की खराबी दूर करने के लिए मेट्रो का परिचालन बंद नहीं किया गया, बल्कि कम गति से परिचालन जारी रखा गया। इसलिए तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए कर्मचारियों को दो ट्रेनों के बीच ज्यादा समय नहीं मिल पा रहा था। फिर भी परिचालन जारी रखते हुए तकनीकी खराबी को दूर किया गया। यही वजह थी कि सिग्नल की खामी दूर होने में समय लग गया। दोपहर दो बजे परिचालन सामान्य हो गया।

    ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव के बाद भी समस्या
    दिसंबर 2018 में सिग्नल में खराबी के कारण तीन दिन तक ब्लू लाइन पर मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा था। उस समय डीएमआरसी ने ब्लू लाइन का सिग्नल सिस्टम उपलब्ध कराने वाली कंपनी की सलाह पर उसके ऑपरेटिंग सिस्टम में भी बदलाव किया था। डीएमआरसी समस्या का स्थायी हल अब तक नहीं निकाल पाया है, इसलिए ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी की समस्या सामने आ रही है।