राजा गार्डन फ्लाईओवर के नीचे बने बैंक्वेट हॉल को SC से नहीं मिली राहत, 31 मार्च को होंगे बंद
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के राजा गार्डन फ्लाईओवर के नीचे स्थित बैंक्वेट हाल के 31 मार्च के बाद संचालन की अनुमति देने से इन्कार कर दि ...और पढ़ें

जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या पैदा करने वाले इस बैंक्वेट हाल के संचालन की अंतिम सीमा को हम नहीं बढ़ा सकते। पीठ ने कहा, 'हमने 31 मार्च तक बैंक्वेट हाल के संचालन की इजाजत इसलिए दी थी, क्योंकि आपने कहा था कि यह शादियों का मौसम है। कई शादी समारोहों के लिए इसकी बुकिंग भी हो चुकी है, लेकिन हम अब इसके संचालन की तिथि को बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं।'
शीर्ष अदालत ने बैंक्वेट हाल के निरीक्षण के लिए आदेश जारी करने से भी इन्कार कर दिया। इससे पहले बैंक्वेट हाल की तरफ से पेश वकील ने अपील की थी कि जब तक इस संबंध में दिल्ली सरकार कोई नीति नहीं तय करती, इसके संचालन की अनुमति दी जानी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।