Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़िए- 23 साल बाद मिली पुरानी सहेली का कारनामा, जिसने जाना हैरान रह गया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Mar 2019 09:07 AM (IST)

    एक महिला की उसकी सहेली 23 साल बाद फेसबुक के जरिये बातचीत हुई और दुबई में शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये की चपत लगा दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पढ़िए- 23 साल बाद मिली पुरानी सहेली का कारनामा, जिसने जाना हैरान रह गया

    नोएडा, जेएनएन। सेक्टर 45 में रहने वाली एक महिला की उसकी सहेली 23 साल बाद फेसबुक के जरिये बातचीत हुई और दुबई में शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये की चपत लगा दी। उसने शिक्षक लाइसेंस और परीक्षा के नाम पर महिला से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। अब उसने मोबाइल बंद कर लिया है साथ ही सोशल मीडिया से भी महिला को ब्लॉक कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर 45 में रहने वाली सैयदा शाहिद ने बताया उनका बचपन प्रयागराज में गुजरा है। सिविल लाइंस के मेउराबाद निवासी स्वाति नामक लड़की उनके साथ स्कूल में पढ़ाई की है। दोनों स्कूल में अच्छी सहेली रही हैं। 1995 में 12वीं पास करने के बाद वे दोनों अलग हो गईं। वह शादी के बाद नोएडा शिफ्ट हो गईं और फिलहाल परिवार के गारमेंट एक्सपोर्ट के बिजनेस में हाथ बंटा रही हैं। साथ ही शिक्षक का प्रशिक्षण भी ले रही हैं।

    सैयदा का कहना है कि करीब 23 वर्ष बाद जनवरी महीने में फेसबुक के जरिये उनकी बात स्वाति से हुई। कुछ दिनों की बातचीत के बाद स्वाति ने उन्हें दुबई स्थित एक नामी स्कूल में नौकरी दिलाने की बात कही। उसने स्कूल में नियुक्ति को लेकर भी कुछ कागजात भेजे। उसने कहा कि दुबई का शिक्षक लाइसेंस चाहिए और एक परीक्षा भी देनी होगी। इसमें उसने ढाई लाख रुपये का खर्च बताया।

    उन्होंने दो-तीन बार में यह रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपये पाने के बाद स्वाति उनसे बात करना बंद कर दी है। अब उन्होंने ऑनलाइन दुबई पुलिस से शिकायत की है। साथ ही कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस से भी शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि मामला संज्ञान में है। महिला से लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।