130 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट तैयार नहीं होने का मामला गरमाया, अभिभावकों ने दे चेतावनी
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि रिजल्ट बनते ही अभिभावकों को सूचित किया जाएगा। अभिभावकों का आरोप है कि सनवैली इंटरनेशनल स्कूल का प्रशासन अभिभावकों की बात न ...और पढ़ें

गाजियाबाद, जेएनएन। फीस जमा नहीं करने के कारण वैशाली स्थित सनवैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली के 130 बच्चों का रिजल्ट तैयार नहीं होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को अभिभावकों ने कॉपी नहीं दिखाने और रिजल्ट में देरी के विरोध में प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा।
इस दौरान अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर 30 मार्च तक सभी बच्चों की परीक्षा कॉपी नहीं दिखाई गई और रिजल्ट तैयार नहीं हुआ तो इसके बाद भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
उधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि रिजल्ट बनने में देरी हो रही है। रिजल्ट बनते ही अभिभावकों को सूचित किया जाएगा। अभिभावकों का आरोप है कि सनवैली इंटरनेशनल स्कूल का प्रशासन अभिभावकों की बात नहीं मान रहा है। स्कूल फीस रेग्युलेशन कमेटी के नियमों का पालन भी नहीं कर रहा है। 130 छात्रों के भविष्य के साथ स्कूल प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है, जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इंटरनेशनल स्कूल एसोसिएशन इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपनी शिकायत की कॉपी भेजी है। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति गोयल ने कहा है कि अभिभावकों से बातचीत की जा रही है। साथ ही रिजल्ट भी तैयार कराया जा रहा है, जल्द ही बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।