Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं मिल रहा ट्रेनों में रिजर्वेशन, कई रद, होली पर घर जाने का सपना कही न रह जाए अधूरा

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Mar 2019 01:09 PM (IST)

    होली पर लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। इसके अलावा रद की गई ट्रेनों की मियाद 31 मार्च तक बढ़ाने से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    नहीं मिल रहा ट्रेनों में रिजर्वेशन, कई रद, होली पर घर जाने का सपना कही न रह जाए अधूरा

    गाजियाबाद [शोभित]। होली पर इस बार लोगों को घर जाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। रंगों के त्योहार पर लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। इसके अलावा सर्दियों में रद की गई ट्रेनों की मियाद 31 मार्च तक बढ़ाने से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि त्योहार को देखते  हुए रेलवे प्रशासन कुछ स्पेशल ट्रेनों को चला सकता है। सर्दी के मौसम में रेलवे प्रशासन ने कोहरे के चलते छोटी दूरी की ट्रेनों को 15 फरवरी तक के लिए रद किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च तक रद हैं कई ट्रेनें

    कुछ दिन पहले सभी रद ट्रेनों को 31 मार्च तक रद रखने की घोषणा की गई। रद ट्रेनों के अलावा सबसे ज्यादा फजीहत रिजर्वेशन को लेकर देखने को मिल रही है। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा, बिहार को जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।

     दो माह पहले रिजर्वेशन लेते हैं लोग

    त्योहार से करीब दो महीने पहले लोग रिजर्वेशन बुक करा लेते हैं। रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। रद रहने वाली ट्रेनों में गोमती, फरक्का, जनता, डबल डेकर, आम्रपाली सहित दो दर्जन से अधिक ट्रेनें शामिल हैं। गाजियाबाद से लखनऊ, कानपुर रूट पर यात्रियों का अधिक दबाव रहता है।