Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो स्टेशन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए होगा अध्ययन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2019 11:01 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मेट्रो स्टेशनों के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण व जाम मुक्त करने के विभिन्न विभागों द्वारा अध्ययन किय ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेट्रो स्टेशन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए होगा अध्ययन

    सुधीर कुमार, पूर्वी दिल्ली

    पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के मेट्रो स्टेशनों के आसपास के इलाकों को अतिक्रमण व जाम से मुक्त करने के अध्ययन किया जाएगा। पूर्व दिल्ली निगम के अधिकारियों की अगुवाई में इस योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी व विशेषज्ञ मौके पर जाकर हर मेट्रो स्टेशन का जायजा लेंगे। इस संबंध में 31 मार्च तक रिपोर्ट तैयार करनी है। हर मेट्रो स्टेशनों के हिसाब से विस्तृत रिपोर्ट तैयार होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली में वर्तमान में 31 मेट्रो स्टेशन हैं। अधिकतर मेट्रो स्टेशनों के पास अतिक्रमण की समस्या है। इसके अलावा सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग करने से जाम लगता है। कई मेट्रो स्टेशनों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सभी पहलुओं को लेकर निगम आयुक्त डॉ. दिलराज कौर की निगम अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि दोनों जोन के निगम उपायुक्त इसके लेकर आगामी शुक्रवार को सभी पक्षों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कार्ययोजना बनाकर सर्वे का काम करेंगे। इस बैठक में निगम अधिकारियों के अलावा दिल्ली पुलिस, दिल्ली यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, प्रत्येक मेट्रो स्टेशन के प्रभारी के अलावा शहरी विकास मंत्रालय से सुझाए गए दो ट्रैफिक इंजीनियरिग विशेषज्ञ शामिल होंगे। कोट

    सभी मेट्रो स्टेशनों को जाम और अतिक्रमण मुक्त करने की योजना पर शुक्रवार को बैठक के बाद काम शुरू हो जाएगा। प्रत्येक मेट्रो स्टेशन के लिए अलग से रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिन मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है, वहां बनाई जाएगी। रेहड़ी-पटरी को हटाया जाएगा। पुराने वेंडर के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। हर पहलू पर विचार किया जाएगा।

    दीपक शिदे, निगम उपायुक्त, शाहदरा दक्षिणी जोन, पूर्वी निगम। पूर्वी दिल्ली में मेट्रो स्टेशन

    दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर पार्क, शाहदरा, वेलकम, सीलमपुर, शास्त्री पार्क

    आनंद विहार, कड़कड़ी मोड़, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मीनगर, यमुना बैंक, अक्षरधाम, मयूर विहार फेज-एक, न्यू अशोक नगर, त्रिलोकपुरी, विनोद नगर, आइपी एक्सटेंशन, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, आजाद नगर, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर,गोकलपुर और शिव विहार