Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद : गश्‍त पर पुलिस को देख कर भागने लगे तीन युवक, पकड़ने पर मिला ये सामान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2019 04:58 PM (IST)

    अलग-अलग जगह से तीन लोगों को अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों से कट्टा बरामद हुए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फरीदाबाद : गश्‍त पर पुलिस को देख कर भागने लगे तीन युवक, पकड़ने पर मिला ये सामान

    फरीदाबाद, (बल्लभगढ़)। अलग-अलग जगह से तीन लोगों को अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों से देशी पिस्तौल बरामद हुए हैं। अलग-अलग थानों में भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

    ऊंचा गांव क्राइम ब्रांच की टीम डॉ.भीम राव आंबेडकर चौक पर और सुभाष कॉलोनी में गश्त पर थी। तब दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर पकड़ा व जांच की, तो उनसे पिस्तौल मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित का नाम दीपक व कन्हैया लाल हैं, इसके अलावा तीसरा आरोपी गांव चांट का रहने वाला दीपक है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक कट्टा और एक गोली बरामद की है।

    तीनों के खिलाफ थाना सदर, आदर्श नगर और सेक्टर-7 थाना में मुकदमे दर्ज किए गए है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित को जिला जेल नीमका भेज दिया है।