Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लस्टर बस में चाकू दिखाकर सवारियों से लूटपाट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Feb 2019 08:50 PM (IST)

    कापसहेड़ा बार्डर से आनंद विहार बस अड्डे पर आ रही एक बस में कई सवारियों के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एनएच-9 पर पांडव नगर इलाक ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्लस्टर बस में चाकू दिखाकर सवारियों से लूटपाट

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : कापसहेड़ा बार्डर से आनंद विहार बस अड्डे आ रही एक क्लस्टर बस में सवारियों से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एनएच-9 पर पांडव नगर इलाके में पांच लुटेरे बस में सवार हुए। एक सवारी से लूटपाट शुरू की तो अन्य यात्री विरोध करने लगे। इसके बाद लुटेरों ने चाकू दिखाकर आठ से दस सवारियों को लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे गाजीपुर चौराहे पर उतर गए। आनंद विहार बस अड्डा पहुंचने पर सवारियों ने इसकी शिकायत दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दो यात्रियों ने शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट नंबर 543 पर चलने वाली क्लस्टर बस बुधवार दोपहर कापसहेड़ा बॉर्डर से आनंद विहार आ रही थी। पीड़ित सवारी विक्रम मिश्रा ने बताया कि वह सराय काले खां से बस में सवार हुए थे। पांडव नगर के पास पांचों लुटेरे बस में चढ़े और सबसे पहले उनको निशाना बनाया। लुटेरे उन्हें पीछे की तरफ से जबरन खींचते हुए आगे लेकर गए और सीट पर बैठा दिया। पांचों घेरकर बैठ गए और उनका मोबाइल लूट लिया। जब लोगों ने शोर मचाया तो लुटेरों ने चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पांचों लुटेरे सवारियों से लूटपाट करने लगे। गाजीपुर चौराहे से ठीक पहले बस रुकवाकर पांचों उतर गए। सफदरजंग अस्पताल स्टॉप से चढ़े एक पीड़ित ने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव जाना था। लुटेरों ने सारे पैसे लूट लिए, इसलिए अब वह गांव जाने के बजाय वापस लौटने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि बस चालक और कंडक्टर चुपचाप बैठे रहे। बस अड्डे पहुंचकर उन्होंने पटपड़गंज थाने में शिकायत दी तो उन्हें कल्याणपुरी थाने जाने को कहा गया। देर शाम तक पुलिस शिकायत की जांच कर रही थी।