Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में एक साथ उठे दो दोस्‍तों के शव, हर शख्‍स की आंखों से छलक गए आंसू

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Feb 2019 11:24 AM (IST)

    सोहना-पलवल रोड स्थित सांचौली गांव के तीन युवकों ने अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में दो शव एक साथ उठने स ...और पढ़ें

    Hero Image
    गांव में एक साथ उठे दो दोस्‍तों के शव, हर शख्‍स की आंखों से छलक गए आंसू

    सोहना (गुरुग्राम), जेएनएन। सोहना-पलवल रोड स्थित सांचौली गांव के तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे युवक की हालत गंभीर है। उसे गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी। चालक वाहन लेकर चंपत हो गया। माना जा रहा कि युवक डंपर की चपेट में आए हैं। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। घटना के बाद सांचौली गांव में मातम छा गया है। एक साथ दो शव उठने के कारण किसी घर में चूल्हा नहीं जला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहुन (30) सुनील (32) तथा निसार (29) तीनों नूरेरा गांव में खुले क्रशर जोन में डंपर चलाते थे। बताते हैं कि तीनों रात में गांव जा रहे थे। गांव के पहले ही वे सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत करने लगे। तभी आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में एक वाहन ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।

    साहुन और सुनील की मौके पर मौत हो गई जबकि निसार के हाथ और पैर में काफी चोट लगी हैं। रात अधिक होने के चलते कोई टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान भी नहीं कर पाया। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने सुनील व साहुन का शव घर वालों को सौंप दिया। सोहना थाने में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    एसीपी सोहना दिनेश यादव ने बताया कि चालक की पहचान करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। शादी से पहले मातम सुनील के परिवार में फरवरी माह में शादी थी, जिसकी तैयारी चल रही थी। घटना के बाद सांचौली गांव में मातम छा गया है। बताते हैं बृहस्पतिवार को किसी घर में चूल्हा नहीं जला। एक साथ गांव के दो युवकों के शव देख हर कोई रो पड़ा।