Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद निधि से पूर्वी निगम को दो एंबुलेंस की सौगात

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 09:45 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को दो नई एंबुलेंस मिलेगी। सांसद मनोज तिवारी की निधि से मिलने वाली एक एंबुलेंस का इस्तेमाल स्वामी दयानंद अस्प ...और पढ़ें

    Hero Image
    सांसद निधि से पूर्वी निगम को दो एंबुलेंस की सौगात

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को दो नई एंबुलेंस मिलेगी। सांसद मनोज तिवारी की निधि से मिलने वाली एक एंबुलेंस का इस्तेमाल स्वामी दयानंद अस्पताल में तो दूसरी का सीमापुरी स्थित मेटरनिटी सेंटर में किया जाएगा। दोनों एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन सचिन शर्मा ने बताया कि एक एंबुलेंस की लागत 9 लाख 85 हजार 976 रुपये आई है। इससे पहले स्वामी दयानंद अस्पताल में मारुति ईको की दो एंबुलेंस चल रही हैं, लेकिन वह छोटी पड़ रही थीं। इसलिए बड़ी एंबुलेंस की मांग की गई थी। चूंकि पूर्वी निगम के पास राशि नहीं है, इस कारण सांसद निधि से इसके लिए राशि ली गई। इन एंबुलेंस की खरीदारी एक महीने पहले की गई थी, लेकिन अभी कुछ औपचारिकताएं बाकी थीं, जिसे अब पूरा गया है। आगामी सोमवार को इन्हें जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

    स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि स्वामी दयानंद अस्पताल को दी जाने वाली एंबुलेंस का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जाएगा, जिन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी। यह एंबुलेंस बड़ी है, जिसमें मरीज के ज्यादा तीमारदार बैठ सकेंगे और एक डॉक्टर भी उनके साथ जा सकेंगे। इसमें मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सीमापुरी मेटरनिटी होम को दी जाने वाली एंबुलेंस का उपयोग वहां से जच्चा-बच्चा को उनके घर पहुंचाने के लिए किया जाएगा। अगर उनको वहां से स्वामी दयानंद अस्पताल में शिफ्ट करने की जरूरत पड़ती है तो उसमें भी यह एंबुलेंस काम आएंगी।