Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पतालों में सुरक्षित नहीं है मरीजों की जान: मनोज तिवारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 10:29 PM (IST)

    लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार बच्चे को वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराने को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    अस्पतालों में सुरक्षित नहीं है मरीजों की जान: मनोज तिवारी

    - एलएनजेपी अस्पताल से गंभीर रूप से बीमार बच्चे को शीघ्र वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार बच्चे को वेंटिलेटर उपलब्ध न कराने को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा का कहना है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की पोल खुल गई है। अदालत ने भी सरकार को फटकार लगाई है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने सरकार से बच्चे को बिना देरी किए वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग की। मासूम पंप से ले रहा सांस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिवारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में तीन साल का एक मासूम वेंटिलेटर न मिलने के कारण पंप के जरिये सांस ले रहा है। परिवार के लोग बारी-बारी से पंप दबाकर बच्चे को ऑक्सीजन दे रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी दिल्ली सरकार ने बच्चे को वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराया है। इससे मासूम के परिजन बेबस हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इस तरह की लापरवाही पहली घटना नहीं है। पहले भी कई तरह की लापरवाही सामने आई चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्ट व लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। तिवारी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत निजी अस्पतालों को 10 फीसद से 33 फीसद तक मुफ्त सर्जरी करनी होती है, लेकिन सरकार की मिलीभगत से निजी अस्पताल वाले ऐसा नहीं करते। तिवारी ने कहा कि अब दिल्ली की जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है।