Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड के साथ कोहरा भी बरपा रहा कहर, दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें लेट; कई रद

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 11:25 AM (IST)

    समाचार एजेंसी के मुताबिक, रेलवे ने आधिकारिक रूप से कोहरे के चलते 10 ट्रेनें रद की दी हैं, जबकि इससे अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ठंड के साथ कोहरा भी बरपा रहा कहर, दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें लेट; कई रद

    नई दिल्ली, जेएनएन। जहां एक ओर शीत लहर की वजह से ठंड ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है, वहीं कोहरे और धुंध ने सड़क, रेल और हवाई यातायात तक पर असर डाला है। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी के मुताबिक, रेलवे ने आधिकारिक रूप से कोहरे के चलते 10 ट्रेनें रद की दी हैं, जबकि इससे अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। देरी से चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। बता दें कि इसके पहले मंगलवार को भी कम विजिबिलिटी के चलते 16 ट्रेनें देरी से चल रही थीं इसके बाद बुधवार को भी 12 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। 

    देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुख्य रुप से हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस, चेन्‍नई-नई दिल्‍ली जीटी एक्‍सप्रेस, गया-नई दिल्‍ली महाबोधि एक्‍सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ,जयनगर-नई दिल्‍ली स्‍वतंत्रता सैनानी एक्‍सप्रेस, एक्‍सप्रेस आदि शामिल हैं। 

    दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें