Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..ऐसे योद्धा बड़ी मुश्किल से पैदा होते हैं

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 10:31 PM (IST)

    विवेक त्यागी, दक्षिणी दिल्ली भारतीय राजनीति का एक प्रखर पुरुष नहीं रहा। जॉर्ज साहब पूरा जीवन गरीब ...और पढ़ें

    Hero Image
    ..ऐसे योद्धा बड़ी मुश्किल से पैदा होते हैं

    विवेक त्यागी, दक्षिणी दिल्ली

    भारतीय राजनीति का एक प्रखर पुरुष नहीं रहा। जॉर्ज साहब पूरा जीवन गरीब और मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए काम करते रहे। उत्कृष्ट राष्ट्रीय राजनेता, सादगी, लोकतांत्रित मूल्यों के लिए संघर्ष, मजदूर आंदोलन, स्वदेशी के प्रति समर्पण के लिए देश उन्हें हमेशा याद करेगा..। पूर्व रक्षा, संचार, उद्योग, रेल मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ये बातें मंगलवार को संवेदना पुस्तिका में दर्ज कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान व उनके बेटे चिराग पासवान बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पंचशील पार्क स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे और उनकी पत्नी लैला कबीर फर्नांडिस का ढांढस बंधाया। संवेदना पुस्तिका में रामविलास पासवान ने दो पेजों पर पूर्व मंत्री से जुड़ी यादों का जिक्र करते हुए संवेदना व्यक्त की। आखिर में उन्होंने लिखा कि हमारे प्यारे नेता आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे मेरे और लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे और रहेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने श्रद्धांजलि देने के बाद पुस्तिका में लिखा कि ऐसे योद्धा बड़ी मुश्किल से पैदा होते हैं।

    लैला कबीर ने बताया कि बुधवार देर रात उनके बेटे शांतनु अमेरिका से भारत पहुंचेंगे। बृहस्पतिवार दोपहर लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ¨सह समेत तमाम राजनेता व परिचित पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। काफी संख्या में कार्यकर्ता व मजदूर वर्ग के लोग भी उनके आवास पर पहुंचे। अपने नेता के निधन से हर किसी की आंखें नम थीं।