Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला का निधन

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jan 2019 10:13 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।

    हरियाणा : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला का निधन

    गुरुग्राम, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। सीताराम सिंगला को गुरुग्राम जिले में भाजपा के भीष्म पितामह के रूप में जाना जाता था। बता दें कि पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला और हरियाणा के सीएम मनोहर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्वस्थ रहने से शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाए थे

    पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला अस्वस्थ रहने के चलते मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा सके थे, इसका उन्हें मलाल भी था। 

    सीतारा सिंगला भी थे नमो के मजबूत कंधे

    जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे, उस समय सीताराम सिंगला प्रदेश महामंत्री एवं मनोहर लाल खट्टर प्रदेश महामंत्री (संगठन) थे। तीनों की जबर्दस्त जुगलबंदी थी। तीनों की पृष्ठभूमि आरएसएस की ही है। शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने की वजह से सीतारम सिंगला पिछले कुछ वर्षों से राजनीतिक गतिविधियों से दूर थे। इससे पहले वह संघ के किसी भी कार्यक्रम में जाना नहीं भूलते थे। कार्यक्रम में खादी के वस्त्र पहनकर नहीं, बल्कि संघ के हिसाब से पूर्ण गणवेश में पहुंचते थे। मोदी एवं खट्टर कई वर्षो तक संघ के प्रचारक रहे हैं। इस वजह से तीनों के बीच जबर्दस्त तालमेल था।