Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशाना चूकने पर कारोबारी को लगी थी गोली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Dec 2018 09:13 PM (IST)

    केशवपुरम इलाके में बुधवार को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान किसी और शख्स पर गोली चलाई थी, लेकिन उनका निशाना चूक गया और गोली कारोबारी विनोद गर्ग के सीने मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    निशाना चूकने पर कारोबारी को लगी थी गोली

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली:

    केशवपुरम इलाके में बुधवार को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान किसी और शख्स पर गोली चलाई थी, लेकिन उनका निशाना चूक गया और गोली कारोबारी विनोद गर्ग के सीने में लग गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। यह तथ्य मामले में गिरफ्तार एक बदमाश से पूछताछ के बाद सामने आया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मिथुन के रूप में हुई है। उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस बाकी बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर को रोहिणी सेक्टर छह निवासी विनोद गर्ग की ब्रिटानिया चौक के पास बैंक के सामने बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी। वह वारदात के समय स्कूटर से लारेंस रोड स्थित अपने दफ्तर से आ रहे थे। गिरफ्तार मिथुन ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों सुमित, सोनू एवं राहुल के साथ लारेंस रोड के अनाज कारोबारी मुकेश के साथ लूटपाट कर रहे थे। मुकेश उस समय बैंक में चेक जमाकर बाहर निकले थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर कर उनका बैग छीन लिया। ऐसे में मुकेश बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे कि सोनू ने उन पर गोली चला दी, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी, बल्कि पीछे से स्कूटर से आ रहे विनोद गर्ग को लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश वहां से भाग गए।

    जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक का नंबर मिला। इस नंबर के आधार पर पुलिस ने वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले मिथुन को दबोच लिया। मिथुन की यह पहली वारदात है, जबकि बाकी तीन आरोपित लूटपाट, हत्या के कई मामले में शामिल रहे हैं। पुलिस की कई टीमें उन्हें दबोचने की कोशिश में लगी हैं।