खेलते-खेलते तीसरी मंजिल की खिड़की से नीचे गिरा मासूम, मौत
जाफराबाद इलाके में एक चार साल का मासूम तीसरी मंजिल पर कमरे में खेलते-खेलते खिड़की से नीचे गिर गया। जख्मी हालत में अयान नामक इस बच्चे को जगप्रवेश चंद्र ...और पढ़ें

-जाफराबाद इलाके की घटना
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : जाफराबाद इलाके में चार साल का मासूम तीसरी मंजिल पर कमरे में खेलते-खेलते खिड़की से नीचे गिर गया। जख्मी हालत में अयान को जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अयान के परिवार का कहना है कि बच्चे को सही समय पर इलाज नहीं मिला। इस वजह से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अयान का परिवार गली नंबर-सात, मरकज चौक, जाफराबाद में तीसरी मंजिल पर रहता है। पिता शहजाद खान घर के पास स्थित मदर डेयरी पर काम करते हैं। शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे अयान कमरे में बिस्तर पर खेल रहा था। बिस्तर के पास खिड़की है, जिसमें लकड़ी के पल्ले लगे हैं और यह बाहर की तरफ खुलता है। सुबह खिड़की को खुला छोड़ दिया गया था। अयान खेलते-खेलते खिड़की पर चला गया और यहां से नीचे गिर गया। अयान की मां की चीख सुनकर मदर डेयरी संचालक अफजल और अयान के पिता शहजाद ने उस तरफ देखा तो मासूम नीचे गिर रहा था। अफजल के मुताबिक वह तारों पर अटका और जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता, बच्चा नीचे गिर गया। खून से लथपथ बच्चे को अफजल और शहजाद स्कूटी से लेकर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचे। अफजल के मुताबिक यहां डॉक्टर काफी देर से पहुंचे और बच्चे को जीटीबी अस्पताल ले जाने के लिए बोल दिए। जीटीबी अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। अफजल का कहना है कि बच्चे को तुरंत इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।