Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्नर की हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, टोल प्लाजा पर कमाई को लेकर था विवाद

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Dec 2018 12:12 PM (IST)

    पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम सुरेंद्र उर्फ पिंडा है और 28 नवंबर को गुरुग्राम के खेड़की दौला में किन्नर रजनी की हुई हत्या मामले में वह शामिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    किन्नर की हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, टोल प्लाजा पर कमाई को लेकर था विवाद

    नई दिल्ली, जेएनएन। गुरुग्राम में किन्नर रजनी की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपीत सुरेंद्र उर्फ पिंडा को नांगलोई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुए हैं। रोहतक रोड पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने उसे दबोचा। नांगलोई थाना पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक जांच में खुला राज
    शुक्रवार रात रोहतक रोड स्थित सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास हेड कांस्टेबल अमित, प्रवीण वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान पीरागढ़ी की ओर से एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा।

    पुलिस कर्मी ने पीछा कर पकड़ा
    पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और पीरागढ़ी से पहले उसे दबोच लिया। पुलिसकर्मियों ने उससे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद मोटरसाइकिल के नंबर को जब फ्लैश किया गया तो पता चला कि मोटरसाइकिल पहाड़गंज इलाके से चुराई गई थी।

    पूछताछ में कबूला जुर्म
    पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम सुरेंद्र उर्फ पिंडा है और 28 नवंबर को गुरुग्राम के खेड़की दौला में किन्नर रजनी की हुई हत्या मामले में वह शामिल था। पिंडा ने ही रजनी पर गोली चलाई थी। इस संबंध में खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज है।

    पैसे के विवाद में हुई थी रजनी की हत्या
    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक पैसे मांगने को लेकर 28 नवंबर को मीनू गुट एवं रजनी गुट में खूनी संघर्ष हुआ था। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई।

    दिल्‍ली : रेस्तरां में मामूली बहस के बाद युवक के सीने पर चाकू से मार कर निर्मम हत्‍या

    इसी बीच मीनू गुट की ओर से पिंडा ने रजनी पर तीन गोलियां चलाई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी पिंडा फरार चल रहा था। टोल प्लाजा पर कमाई को देखते हुए मीनू एवं रजनी गुट के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।