निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोप में 3 रियल एस्टेट एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार
इनके नाम निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह और विधुर भारद्वाज हैं। इन तीनों को शनिवार को दिल्ली के पंचशील पार्क, सैनिक फॉर्म्स और ग्रेटर कैलाश इलाके से गिरफ्त ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 प्रॉपर्टी बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह और विधुर भारद्वाज हैं। इन तीनों को शनिवार को दिल्ली के पंचशील पार्क, सैनिक फॉर्म्स और ग्रेटर कैलाश इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
तीनों पर नोएडा के सेक्टर- 110 स्थित लोटस पनाके सोसायटी में घर खरीदने वाले लोगों ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। यहां पर याद दिला दें कि पिछले महीने (नवंबर) ही राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के 34 करोड़ बकाया न चुकाने पर नोएडा जिला प्रशासन ने 3सी बिल्डर के सेक्टर 127 स्थित दो हाउसिंग प्रोजेक्ट प्लाटों को जब्त कर लिया था। इन दोनों प्लाटों की कीमत लगभग 50 करोड़ है, अब जिला प्रशासन इन प्लाटों की नीलामी कर बकाया रकम की वसूली करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।