Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक कमरे में मिलीं दो युवकों की लाशें, एक के सिर में तो दूसरे के पेट में लगी थी गोली

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Dec 2018 03:11 PM (IST)

    सुभाष के सिर में गोली लगी थी जबकि विकास के पेट में। इससे लगता है कि पहले सुभाष ने गोली मारी होगी फिर विकास ने सीधे उसके सिर में गोली मार दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक कमरे में मिलीं दो युवकों की लाशें, एक के सिर में तो दूसरे के पेट में लगी थी गोली

    गुरुग्राम/मानेसर, जेएनएन। गांव मानेसर में किराये के कमरे में रह रहे दो युवकों के शव शुक्रवार सुबह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कमरे से दो कट्टे भी बरामद किए हैं। इससे आशंका है कि दोनों ने एक-दूसरे को गोली मारी या फिर एक ने दूसरे की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की पहचान महेंद्रगढ़ के नरहेड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय सुभाष एवं रेवाड़ी जिले के मंगल नगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय विकास के रूप में की गई। दोनों के खिलाफ डेढ़ महीने पहले 17 अक्टूबर को नारनौल सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। 

    मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक निजी कंपनी में काम करने वाले नारनौल निवासी विक्रांत के साथ उसके कमरे में दोनों युवक पिछले 20 दिन से रह रहे थे। विक्रांत दोनों को अपने एक जानकार के कहने पर साथ रखने को राजी हुआ था।

    शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे जब वह काम पर से लौटा तो दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में दोनों के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। उसने मकान मालिक और मानेसर थाना पुलिस को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला।

    सुभाष के सिर में गोली लगी थी जबकि विकास के पेट में। इससे लगता है कि पहले सुभाष ने गोली मारी होगी फिर विकास ने सीधे उसके सिर में गोली मार दी। यह भी लगता है कि सुभाष ने गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। 

    मानेसर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि दोनों 20 दिन से किराये के कमरे में रह रहे थे। मकान मालिक किरायेदारों की जांच नहीं कराते हैं, इस वजह से कोई भी कहीं भी आसानी से आकर रहने लगता है। किरायेदारों की पुलिस जांच कराने के बारे में आगे से और सख्ती बरती जाएगी।