एक कमरे में मिलीं दो युवकों की लाशें, एक के सिर में तो दूसरे के पेट में लगी थी गोली
सुभाष के सिर में गोली लगी थी जबकि विकास के पेट में। इससे लगता है कि पहले सुभाष ने गोली मारी होगी फिर विकास ने सीधे उसके सिर में गोली मार दी। ...और पढ़ें

गुरुग्राम/मानेसर, जेएनएन। गांव मानेसर में किराये के कमरे में रह रहे दो युवकों के शव शुक्रवार सुबह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कमरे से दो कट्टे भी बरामद किए हैं। इससे आशंका है कि दोनों ने एक-दूसरे को गोली मारी या फिर एक ने दूसरे की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
दोनों की पहचान महेंद्रगढ़ के नरहेड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय सुभाष एवं रेवाड़ी जिले के मंगल नगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय विकास के रूप में की गई। दोनों के खिलाफ डेढ़ महीने पहले 17 अक्टूबर को नारनौल सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक निजी कंपनी में काम करने वाले नारनौल निवासी विक्रांत के साथ उसके कमरे में दोनों युवक पिछले 20 दिन से रह रहे थे। विक्रांत दोनों को अपने एक जानकार के कहने पर साथ रखने को राजी हुआ था।
शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे जब वह काम पर से लौटा तो दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में दोनों के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। उसने मकान मालिक और मानेसर थाना पुलिस को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला।
सुभाष के सिर में गोली लगी थी जबकि विकास के पेट में। इससे लगता है कि पहले सुभाष ने गोली मारी होगी फिर विकास ने सीधे उसके सिर में गोली मार दी। यह भी लगता है कि सुभाष ने गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है।
.jpg)
मानेसर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि दोनों 20 दिन से किराये के कमरे में रह रहे थे। मकान मालिक किरायेदारों की जांच नहीं कराते हैं, इस वजह से कोई भी कहीं भी आसानी से आकर रहने लगता है। किरायेदारों की पुलिस जांच कराने के बारे में आगे से और सख्ती बरती जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।