Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहनोई ने बेबी किलर को बनाया था नशे का आदी, बचपन में ही मुंह लग गई थी शराब

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Dec 2018 02:58 PM (IST)

    बेबी किलर ने शराब पीना पंद्रह साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था मगर मादक पदार्थ लेना उसने अपने बहनोई के साथ शुरू किया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बहनोई ने बेबी किलर को बनाया था नशे का आदी, बचपन में ही मुंह लग गई थी शराब

    गुरुग्राम [सत्येंद्र सिंह]। इंसान से नरपिशाच बने बेबी किलर सुनील (22) की पुलिस रिमांड जैसे-जैसे बढ़ रही उसके घिनौने सनसनीखेज कृत्य से पर्दा भी हट रहा है। पहले केवल शराब पीने की ही बात सामने आई थी मगर अब पूछताछ में सीरियल किलर ने कबूला है कि वह नशीली दवा, चरस, गांजा (मादक पदार्थ) व अफीम का भी लती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीना तो उसने पंद्रह साल की उम्र में ही एक युवक की संगत में रहकर शुरू किया था मगर मादक पदार्थ लेना उसने अपने बहनोई के साथ शुरू किया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले उसे उसके बहनोई ने एक दिन उसे यह कहते हुए चरस पिलाई थी कि इसके सुरूर अधिक जोश देगा। पहले तो उसने बहनोई के दबाव में मादक पदार्थ लिए बाद में वह आदी हो गया।

    बेबी किलर को पकड़ने के लिए पुलिस किया भंडारा, बहनों ने बताई थी सुनील की कमजोरी

    नशा करने के बाद ही उसने चार साल पहले दिल्ली के सदर बाजार इलाके में स्थित एक मंदिर के पास करीब चौदह साल की लड़की को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया था। किशोरी ने शोर मचा दिया था जिसके बाद उसे भागना पड़ा। उस घटना के बाद हैवान ने मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाने के बाद मौत के घाट उतारना शुरू कर दिया था।

    मूल रूप से गांव गंज जिला महोबा (यूपी) निवासी सुनील की दो बहन-बहनोई यहां के सेक्टर 66 में अलग-अलग झुग्गियों में रहते हैं। इसी इलाके में रहने वाली तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोप में सुनील को एसआइटी ने दस दिन पहले गिरफ्तार कर पहले आठ दिन की रिमांड पर लिया था। पूछताछ में पंद्रह दिन पहले मारी गई बच्ची के अलावा गुरुग्राम में दो, दिल्ली में तीन तथा झांसी व ग्वालियर में कई अबोध बच्चियों को शिकार बनाने की बात कबूल की थी। ग्वालियर में बेबी किलर की निशानदेही पर वहां की पुलिस एक बच्ची का कंकाल भी बरामद कर चुकी है।

    पुलिस ने उसे शुक्रवार को ब्रिस्टल चौक के डीएलएफ फेज-1 में पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में रिमांड पर लिया है। बच्ची 15 जून 2013 को गायब हो गई थी। उसके बाद उसका शव सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास उसी रात को बरामद हुआ था। पुलिस को शक है कि सुनील ने ही वारदात को अंजाम दिया होगा। सुनील इस वारदात को लेकर सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दे रहा है।