चांदनी चौक के पुनर्विकास के दौरान परिवर्तित रहेगा यातायात
जासं, नई दिल्ली : राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक चांदनी चौक इलाके में पुनर्विकास का क ...और पढ़ें

जासं, नई दिल्ली : राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक चांदनी चौक इलाके में पुनर्विकास का काम शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर यातायात पुलिस ने वहां यातायात प्रबंधन के लिए खास योजना तैयार की है। इस दौरान लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद तक जाने वाला मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा। लिहाजा, वाहन चालक वहां जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता अपना सकते हैं। यातायात पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए चांदनी चौक जाने वाले लोगों को सार्वजनिक यातायात के प्रयोग का सुझाव दिया है। यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिाकरी ने बताया कि सिविक एजेंसियां लालकिला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद के बीच काम करेंगी। इसके अंतर्गत चांदनी चौक में यातायात परिवर्तन 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगा।
इस रूट का करें इस्तेमाल
यातायात पुलिस ने इस दौरान चांदनी चौक जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग के चयन का सुझाव दिया है। वे नेताजी सुभाष मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, एचसी सेन मार्ग, चर्च मिशन रोड, फतेहपुरी, खारी बावली, नया बाजार, नई सड़क, चावड़ी बाजार, जामा मस्जिद, एस्पलेनेड रोड व नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
इन स्थानों पर खड़े कर सकेंगे वाहन
इस दौरान चांदनी चौक जाने वाले रास्ते पर कोई वाहन खड़ा नहीं कर सकेगा। चांदनी चौक जाने वाले वाहन चालक परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, चर्च मिशन रोड पार्किंग, बाघ दीवार पार्किंग, जगत सिनेमा, मुर्गा मार्केट, जामा मस्जिद, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, राधा मोहन क्लब, भगीरथ प्लेस और लाल किले के पीछे की पार्किंग का प्रयोग वाहन खड़े करने के लिए कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।