बीडनपुरा में 103 इकाइयों पर होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : बीडनपुरा में पिछले दिनों एक इकाई में आग लगने से हुई चार लोगों ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
बीडनपुरा में पिछले दिनों एक इकाई में आग लगने से हुई चार लोगों की मौत के बाद निगम की नींद टूट गई है। निगम ने अब 103 इकाइयों को नोटिस जारी कर उन्हें 48 घंटे में बंद करने के आदेश दिए हैं। अगर लोगों ने खुद इन इकाइयों को बंद नहीं किया तो निगम इन पर सीलिंग की कार्रवाई कर सकता है।
निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बीडनपुरा में जिन 103 इकाइयों को चिन्हित कर बंद करने के आदेश दिए गए हैं उनमें आभूषणों पर सोने-चांदी की पॉलिश की जाती है। इसमें रसायन का उपयोग होता है। रिहायशी इलाका होने के कारण लोगों को इससे होने वाले प्रदूषण से काफी परेशानी होती है। राजधानी दिल्ली में कोयले का इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसकेबाद भी कारोबारी निडर होकर इसका इस्तेमाल करते हैं। लगातार शिकायत मिलने के बाद आखिरकार शुक्रवार को निगम की टीम ने बीडनपुरा और रैगरपुरा में छापेमारी करते हुए 103 इकाइयों को चिह्नित किया। टीम ने तत्काल प्रभाव से इन्हें बंद करने का नोटिस जारी किया।
बड़ा सवाल, 1600 से 103 कैसे हो गई इकाइयां
बीडनपुरा में निगम ने 1600 ऐसी इकाइयों की पहचान की थी, जिनसे प्रदूषण हो रहा था, लेकिन निगम ने आग लगने की घटना के बाद केवल 103 इकाइयों को बंद करने का नोटिस जारी किया है। अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 1600 इकाइयों में से केवल 103 इकाइयों पर ही कार्रवाई क्यों। हालांकि इस मामले में निगम के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।