कारोबारी पर गोली चलाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
आनंद विहार इलाके में कपड़ा कारोबारी पर गोली चलाने वाले तीन आरोपितों को शाहदरा जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दबोच लिया है। आरोपितों की पहचान विनीत, ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : आनंद विहार इलाके में कपड़ा कारोबारी पर गोली चलाने वाले तीन आरोपितों को शाहदरा जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दबोच लिया है। आरोपितों की पहचान विनीत, सन्नी और साहिल के रूप में हुई है। इनके पास से देसी पिस्टल, दो कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वारदात से कुछ देर पहले कारोबारी ने साथियों के साथ मिलकर सन्नी नामक आरोपित को पीटा था। इसी का बदला लेने के लिए सन्नी ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस को इनके चौथे साथी की तलाश है।
पुलिस उपायुक्त मेघना यादव ने बताया कि 19 नवंबर को मिली शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी (ऑपरेशन) डॉ. विकास शियोखंड, इंस्पेक्टर हीरा लाल, एएसआइ पवन मलिक और हेड कांस्टेबल क¨वदर आदि की टीम गठित की गई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की। इसके बाद आरोपितों को अलग-अलग जगह से दबोच लिया गया। सन्नी और साहिल इससे पहले जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। पूछताछ में पता चला है कि 18-19 की रात न्यू लाहौर कॉलोनी निवासी कुलप्रीत दोस्त रोनित अरोड़ा और गुरमीत ¨सह के साथ एक अन्य दोस्त मानव बर्थडे पार्टी से गए थे। पार्टी का आयोजन प्रीत विहार के एक होटल किया गया था। यहां सन्नी भी अपने साथियों के साथ पहुंचा था। इसी पार्टी में कारोबारी का सन्नी से झगड़ा हो गया। इस दौरान सन्नी को पीटा भी गया। इसके बाद कुलप्रीत साथियों के साथ वहां से निकलकर कस्तूरबा नगर पहुंचे। यहां से रिषभ विहार होते हुए लौट रहे थे। इसी दौरान क्रास रिवर मॉल के पास सन्नी और उसके साथियों ने उनकी कार रोककर मारपीट की और गोली चलाकर फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।