Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण के खिलाफ जंग : सीएनजी कारों की खरीद पर छूट देगी दिल्ली सरकार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Nov 2018 07:36 AM (IST)

    परिवहन विशेषज्ञों का कहना है कि सीएनजी फैक्ट्री फिटेड कार पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में छूट दिए जाने की योजना पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी काफी ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रदूषण के खिलाफ जंग : सीएनजी कारों की खरीद पर छूट देगी दिल्ली सरकार

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली की आबोहवा को सुधारने के लिए दिल्ली सरकार एक ओर ई वाहनों को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर सीएनजी कारों को सस्ता करने पर भी काम कर रही है। सरकार ने इसी दिशा में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार खरीदने पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में 50 फीसद तक की छूट दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से मंजूरी मिलने पर परिवहन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। बताया जाता है कि पंजीकरण शुल्क और रोड टैक्स कम होने से एक कार की खरीद पर करीब 20 हजार रुपये तक का फायदा होगा। हालाकि रोड टैक्स कार की कीमत के हिसाब से ही तय होता है। कार की कीमत ज्यादा होती है तो रोड टैक्स उसी हिसाब से होता है।

    दिल्ली सरकार ने इस साल ग्रीन बजट में भी इस आशय की घोषणा की थी। जानकारी के मुताबिक अभी छह लाख रुपये तक की कार पर चार फीसद रोड टैक्स लगता है। छह से 10 लाख रुपये तक की कार पर सात फीसद और 10 लाख से ज्यादा कीमत की कार पर 10 फीसद तक रोड टैक्स लगता है।

    परिवहन विशेषज्ञों का कहना है कि सीएनजी फैक्ट्री फिटेड कार पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में छूट दिए जाने की योजना पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी काफी अहम साबित होगी। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर रहेगी।

    अभी लोग बाजार से सीएनजी किट खरीदते हैं और ये किट मानकों पर खरी नहीं उतरती। सीएनजी फैक्ट्री फिटेड कार सड़कों पर अधिक होंगी तो इससे रोड सेफ्टी को बढ़ावा मिलेगा और दुर्घटना होने की संभावना भी कम होगी।