Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Nov 2018 08:04 AM (IST)

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को हवा की गति कम रहने से वायुमंडल में प्रदूषण थम गया, जिससे दृश्यता भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद

    साहिबाबाद, जेएनए। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रही है। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा। गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 405 दर्ज किया गया। वहीं, पीएम-10 और पीएम-2.5 की मात्रा में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा रहने से वायुमंडल में प्रदूषण के कण जस के तस रहे। इसके साथ ही दृश्यता भी कम रही। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रात आठ बजे के आंकड़े के अनुसार गाजियाबाद में पीएम-2.5 की मात्रा 405 और पीएम-2.5 352 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया।

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को हवा की गति कम रहने से वायुमंडल में प्रदूषण थम गया, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई। वहीं गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले एक से दो दिनों में प्रदूषण की यही स्थिति बनी रहने का अनुमान है।