Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायु प्रदूषणः दिल्ली में 'आपातकाल' जैसे हालात, स्कूल हो सकते हैं बंद

    हालात में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बंद करने का एलान भी किया जा सकता है। दरअसल, प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित बुजुर्गों के बाद बच्चे ही होते हैं।

    By Edited By: Updated: Thu, 01 Nov 2018 08:57 AM (IST)
    वायु प्रदूषणः दिल्ली में 'आपातकाल' जैसे हालात, स्कूल हो सकते हैं बंद

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में लगातार हवा जहरीली हो रही है। कुलमिलाकर धूल, धुआं और प्रदूषण मिश्रित विषैली धुंध के कारण राजधानी दिल्ली में प्रदूषण आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है। बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में भी हवा में प्रदूषण का कई गुना ज्यादा है। ऐसे में प्रदूषण के मद्देनजर हालात आपातकाल की तरह बढ़ते दिखाई दे रही है। हालात में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बंद करने का एलान भी किया जा सकता है। दरअसल, प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित बुजुर्गों के बाद बच्चे ही होते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले बुधवार को हवा की गति कुछ बढ़ी तो दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में भी थोड़ा सुधार नजर आया। हालांकि लोगों को इस सुधार से कुछ खास राहत का एहसास नहीं हुआ। आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ही नतीजा रहा कि वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया।

    सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का जो एयर इंडेक्स 401 तक पहुंच गया था, बुधवार को गिर कर 358 पर आ गया। एनसीआर का हाल भी मंगलवार के मुकाबले सुधर गया। बुधवार को सिर्फ गुरुग्राम का ही एयर इंडेक्स खतरनाक स्तर 416 पर रहा। भिवाड़ी में एयर इंडेक्स सामान्य स्तर पर 161 रहा। फरीदाबाद में 388, गाजियाबाद में 362, ग्रेटर नोएडा में 383, नोएडा में 347 रहा। यह सभी बेहद खराब श्रेणी में हैं।

    सफर इंडिया के आकलन के अनुसार बृहस्पतिवार को भी दिल्ली इनसीआर का हाल ऐसा ही रहने का अनुमान है। लेकिन तीन नवंबर यानि शनिवार से स्थिति फिर बदलने वाली है। इसकी वजह हिमालय क्षेत्र के सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा की गति में कमी आना और हवा में नमी का काफी अधिक बढ़ जाना है।

    हालांकि दोपहर के समय ही हवा कम प्रदूषित रहेगी। सुबह शाम हवा में प्रदूषक तत्वों की संख्या काफी अधिक होगी, जिसकी वजह से लोग परेशानी का अनुभव करेंगे। सफर की ताजा जानकारी के अनुसार हरियाणा और पंजाब में पिछले तीन दिनों के दौरान काफी पराली जलाई गई है। इसका असर मंगलवार को साफ नजर आया।

    वहीं ऊपरी स्तह पर हवा की गति माध्यम होने के कारण पराली से आने वाले प्रदूषक तत्वों का बुधवार को व्यापक असर नहीं दिखा। इस बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने फिर कहा है कि दीपावली पर दीप जलाएं, पटाखों से दूरी बनाएं। पर्यावरण को बचानें और अस्थमा के रोगियों की मदद के लिए लोग स्वयं आगे आएं।

    सहयोग दिल्ली संस्था के अध्यक्ष मनोज जैन सहित कुछ अन्य लोगों के साथ मुलाकात में डा हर्षवर्धन ने प्रदूषण को गंभीर समस्या बताया एवं यह भी कहा कि इसे रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

    बुधवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एयर इंडेक्स

    आनंद विहार 427

    अशोक विहार 392

    आया नगर 327

    बवाना 452

    मथुरा रोड 441

    डीटीयू 415

    कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 334

    द्वारका सेक्टर 8 360

    एयरपोर्ट टी 3 319

    जहांगीर पुरी 417

    मंदिर मार्ग 352

    सीरीफोर्ट 347

    आइटीओ 372

    मुंडका 458

    नरेला 413

    सोनिया विहार 400

    शादीपुर 356

    रोहिणी 444

    आर के पुरम 376

    नार्थ कैंपस 392

    नेशनल स्टेडियम 369

    विवेक विहार 405

    पंजाबी बाग 382

    पटपड़गंज 348

    ओखला फेज टू 365

    नेहरू नगर 376

    नजफगढ़ 365

    पूसा 355 नेहरू स्टेडियम

    378 अरविंदो मार्ग

    333 वजीर पुर 412