Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिट्टी की सजावटी चीजें लोगों को आ रही रास

    फोटो नंबर 31 यूटीएम 3,4 ----- जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिवाली कई सौगातों के साथ घर को र

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 31 Oct 2018 08:51 PM (IST)
    मिट्टी की सजावटी चीजें लोगों को आ रही रास

    फोटो नंबर 31 यूटीएम 3,4

    -----

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिवाली कई सौगातों के साथ घर को रोशन करने का अवसर लेकर आती है। घर की साफ-सफाई के बाद अब घर को सजाने की तैयारी शुरू हो गई है। फूल, वंदनवाल, फाउंनटेन, फ्लावर पॉट, झालर, डेकोरेटिव दीये, शोपीस आदि सामानों की खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं, कई महिलाएं इस बार वेस्ट मैटेरियल से ही घर को सजाने की तरकीब बना रही हैं, जिसमें इंटरनेट उनके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। घर की आंतरिक साज-सज्जा के लिए महिलाएं काफी सजग हैं। घर के प्रवेश द्वार से लेकर बेड रूम, डाइनिंग रूम इत्यादि को आकर्षक चीजों से सजाने के लिए बाजार भी कमर कस चुका है। कुम्हार कॉलोनी में इन दिनों काफी रौनक का माहौल है, लोग दूर-दूर से खरीदारी करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। कुंभकार बताते हैं कि इस बार बाजार में मिट्टी के सामान की मांग अधिक है। लोग पारंपरिक चीजों की तरफ दोबारा रुख कर रहे हैं। घर की साज-सज्जा के लिए बाजार में ग्राहकों को आकर्षित कर रही तमाम चीजें पश्चिम बंगाल से मंगाई गई हैं। वहीं, साधारण दीयों के स्थान पर सजावटी दीयों की मांग अधिक है। लोग इन दीयों को सजावट के साथ साथ सगे-संबंधियों को उपहार में देने के लिए भी प्रयोग में ला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम बताते हैं कि मिट्टी का कोई मोल नहीं होता, मोल होता है उससे गढ़ी जाने वाले चीजों का। दीपावली पूजन की संस्कृति और रिवाज मिट्टी से बने दीपकों और मूर्तियों के बिना अधूरे हैं। पिछले कुछ सालों में मिट्टी से बनी चीजों की मांग बाजार में काफी बढ़ गई है, जिसके कारण कुंभकार का उत्साह बढ़ा है और वह हर साल नई-नई तरह की चीजें बनाकर बाजार में उतार रहा है। इस बार फाउंनटेन बाजार में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बिजली से चलने वाले इस फाउंनटेन में कई डिजाइन उपलब्ध हैं। घंटी वाले छोटे से बड़े आकार के झालर वास्तु के हिसाब से काफी शुभ है, ऐसे में लोगों का इस दिशा में भी रुझान देखने को मिल रहा है।