Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज में दिखा लापता कश्मीरी छात्र, महबूबा ने किया था ट्वीट

    कश्मीरी छात्र बिलाल को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग को लेकर महबूबा मुफ़्ती ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया है।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Wed, 31 Oct 2018 10:24 PM (IST)
    दिल्ली एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज में दिखा लापता कश्मीरी छात्र, महबूबा ने किया था ट्वीट

    नोएडा, जेएनएन। नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला कश्मीरी छात्र चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया था। गायब होने के बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। पुलिस जांच में पता चला है कि विवि में छात्रों ने अफगानी समझ कर कश्मीरी छात्र बिलाल की कुछ दिन पहले पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद से बिलाल खिलाफ हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि बिलाल दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ कर जम्मू गया है। दिल्ली एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज में भी बिलाल को देखा गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों ने दावा किया है कि बिलाल गुस्से में विवि छोड़ कर गया है।

    मूलरूप से कश्मीर का रहने वाला 17 वर्षीय छात्र एहतेशाम बिलाल शारदा विवि से बीएमआइटी बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिन पहले सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हुई थी। उसके बाद 28 अक्टूबर को वह घूमने की बात कहकर विवि से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

    पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बीते रविवार की दोपहर 12 बजे वह दिल्ली में था। इसके बाद सोमवार दोपहर ढाई बजे उसकी लोकेशन जम्मू में मिली थी। छात्र के मोबाइल कॉल डिटेल से यह पता चला कि उसने सोमवार शाम साढ़े चार बजे पिता से आखिरी बार बात की थी। हालांकि, उस समय उसनेे अपने पिता को जम्मू में होने की जानकारी नहीं दी थी। इसके बजाय बताया था कि वह दिल्ली मेट्रो में हैं। इसके बाद से छात्र का मोबाइल फोन बंद है।

    पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने किया ट्वीट

    जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एहतेशाम बिलाल को बरामद करने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया है। ट्वीट में कहा गया है कि कश्मीरी छात्र का अचानक गायब होना चिंता का विषय है। पुलिस को जल्द से जल्द छात्र को बरामद करना चाहिए।

    जारी है जांच 

    बेटे के लापता होने पर बिलाल की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के पहले सप्ताह में यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया था, जिसमें बिलाल को भी पीटा गया था। सीओ ग्रेटर नोएडा, अमित श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।