Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित की अस्थियां सड़क पर रख परिजनों ने किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 08:54 PM (IST)

    आनंद विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों से अकेला लोहा लेने वाले मृतक मोहित के परिजनों ने सोमवार को अस्थियां हाथ में लेकर घर से आनंद विहार थाने तक न्याय ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोहित की अस्थियां सड़क पर रख परिजनों ने किया प्रदर्शन

    अनारकली गार्डन से लेकर आनंद विहार तक निकाला मार्च

    फोटो संख्या : 404

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : आनंद विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों से अकेले लोहा लेने वाले मृतक मोहित के परिजनों ने सोमवार को न्याय मार्च निकाला। परिवार ने अनारकली गार्डन स्थित घर के पास मुख्य चौक की सड़क पर अस्थियां रखकर पुलिस व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद अनारकली गार्डन से लेकर कड़कड़डूमा स्थित आनंद विहार थाने तक न्याय मार्च निकाला। मार्च में पड़ोसियों के अलावा कई आरडब्ल्यूए के सदस्य भी शामिल रहे। मार्च में शामिल लोगों अपने हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए थे, जिसपर लिखा था कि मोहित की बहादुरी व्यर्थ न जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त मेघना यादव का कहना है कि पुलिस बदमाशों को ढूंढने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है। वहीं मोहित के पिता राजकुमार गौतम ने मार्च के दौरान कहा कि पुलिस अपना काम अगर ईमानदारी से करती तो आज उनका बेटा ¨जदा होता, उनके बेटे का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने दूसरे व्यक्ति की मदद की। बेटे की मृत्यु हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन बदमाश पकड़े नहीं गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल को उनके बेटे की कुर्बानी दिखाई नहीं दे रही। वहीं आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने कहा कि दिल्ली सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजा देना चाहिए। बता दें गत 28 सितंबर को आनंद विहार इलाके के जागृति एंक्लेव इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा तांबा करोबारी के कर्मचारी से आठ लाख रुपये की लूट के बाद बदमाशों को पकड़ने आए मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।