Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: दिल्ली से सटे नोएडा में गोमांस मिलने से तनाव, कई हिंदू संगठन मौके पर

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 01:48 PM (IST)

    संगठनों ने गेझा गांव के बाद बरौला गांव में पशु के अवशेष मिलने पर असामाजिक तत्वों पर माहौल को खराब करने का आरोप लगाया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP: दिल्ली से सटे नोएडा में गोमांस मिलने से तनाव, कई हिंदू संगठन मौके पर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा के बरौला गांव में गोमांस का अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, बरौला और सलारपुर की बाउंड्री पर दो पशुओं के अवशेष मिले हैं। सूचना पर कई हिंदू संगठन भी मौके पर पहुच गए और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और उन्हें थाने लेकर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि तकरीबन एक महीने के अंदर यह दूसरी बार है, जब गोमांस मिलने से तनाव पैदा हुआ है। करीब 20 दिन पहले गेझा गांव में बिजार का मांस मिलने तनाव पैदा हुआ था। बताया जा रहा है कि नाले के पास विशाल मेगामार्ट के पीछे दोनों पशुओं का अवशेष मिला है। मौके पर पशुओं के पैर, सिर और मांस के टुकड़े मिलने की सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस को दी थी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।

    ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और कई हिंदू संगठनों ने भी मौके पर पहुंचकर विरोध प्रकट किया। संगठनों ने गेझा गांव के बाद बरौला गांव में पशु के अवशेष मिलने पर असामाजिक तत्वों पर माहौल को खराब करने का आरोप लगाया। संगठनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांगह कर सही गुनाहगारों को पकड़कर जेल भेजने की मांग की।

    वहीं, ग्रामीणों के कहना है कि जहां पशुओं के अवशेष मिले हैं, उससे कुछ दूरी पर कुछ मीट की दुकानें हैं। उन्होंने उन दुकानदारों पर पशुओं के काटने का आशंका जाहिर की है।

    दूसरी तरफ, पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया और गणमान्य लोगों को लेकर कोतवाली पहुंची। क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडेय का कहना है कि मौके पर माहौल शांत है। ग्रामीणों की शिकायत पर आज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर मौके पर पीसीआर तैनात कर दी गई है।