Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 महीने में दूसरी बार हमला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 10:33 AM (IST)

    इस घटना में मोहित बाल बाल बच गया, लेकिन बदमाशों पर जवाबी फायरिंग करते हुए उनके पीएसओ दीपक को गोली लग गई।

    बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 महीने में दूसरी बार हमला

    नई दिल्ली (जेएनएन)। शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद नागर के बेटे मोहित नागर पर शकरपुर इलाके में रविवार रात को स्कूटी व मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने जमकर गोलियां बरसाईं। इस घटना में मोहित बाल बाल बच गया, लेकिन बदमाशों पर जवाबी फायरिंग करते हुए उनके पीएसओ दीपक को गोली लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन पीएसओ के द्वारा चलाई जा रही गोलियों के कारण एक बदमाशों से स्कूटी गिर गई और बदमाश पैदल ही भाग निकले। घायल पीएसओ का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने स्कूटी कब्जे में ले ली है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    मोहित नागर पर पिछले 5 महीनों में यह दूसरा हमला है। पहले हमले के बाद पुलिस की ओर से दो पीएसओ मोहित को मिले हैं। दोनों ही हमलों में बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई है।

    मोहित के पिता प्रमोद नागर ने बताया कि उनका बेटा रविवार रात को ईस्ट गुरु अंगद नगर में अपने चचरे भाई से मिलने उसकी दुकान पर गया था। उसने वेगनआर कार पटपडगंज रोड पर ही खड़ी कर दी थी, उसमे दोनों पीएसओ बैठे हुए थे।

    मोहित करीब 10:30 बजे दुकान से वापस लौट रहा था, उसी वक़्त पटपड़गंज रोड पर स्कूटी व मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश आए, बदमाशों ने मोहित को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी, मोहित पहले जमीन पर बैठ गया और उसके बाद एक कार के पीछे छिप गया। गोलियों की गूंज सुनते ही दोनों पीएसओ भी कार के बाहर आ गए और उन्होंने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। एक गोली पीएसओ को लग गई, हालांकि मोहित को गोली नहीं लगी। बदमाशों मौके से फरार हो गए।

    प्रमोद नागर ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन पता नहीं बदमाश उनके बेटे की जान के दुश्मन बने हुए है। शकरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    बता दे मोहित अपने परिवार के साथ यमुना विहार में रहते हैं, पांच माह पहले घर के बाहर किसी बात को लेकर उनका किसी अनजान शख्स से झगड़ा हो गया था। उस शख्स से अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित पर गोलियां चलाई थीं।