Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉ‌र्च्यूनर लूट कर भाग रहे बदमाश को दबोचा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Sep 2018 10:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : रोहिणी सेक्टर-7 से गन प्वाइंट पर फॉ‌र्च्यूनर लूट कर भाग रहे दा

    फॉ‌र्च्यूनर लूट कर भाग रहे बदमाश को दबोचा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    रोहिणी सेक्टर-7 से गन प्वाइंट पर फॉ‌र्च्यूनर लूट कर भाग रहे दो बदमाशों में से एक को पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने जीपीएस (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) की मदद से दबोच लिया। फॉ‌र्च्यूनर में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस कंट्रोल रूम से उसकी लोकेशन मिलते ही पुलिसकर्मियों ने जोंटी बार्डर पर बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान एक बदमाश पकड़ा गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पिस्टल व तीन कारतूस मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी पीसीआर एसडी मिश्रा के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम महेश उर्फ मोनू है। वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। बहादुरगढ़ थाने में उसके खिलाफ झपटमारी के दो मामले पहले से दर्ज हैं। फरार बदमाश नितिन उर्फ सोनू रोहिणी का रहने वाला है। 29 सितंबर की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दो बदमाशों ने रोहिणी सेक्टर-7 से गन प्वाइंट पर फॉ‌र्च्यूनर लूट ली है। उसमें जीपीएस लगा हुआ है। पुलिस कंट्रोल रूम ने जीपीएस के जरिये फॉ‌र्च्यूनर को ट्रेस कर पता लगाया कि बदमाश कुतुबगढ़ से जोंटी बार्डर की तरफ भाग रहे हैं। इसके बाद उस इलाके में मैसेज फ्लैश कर पीसीआर को अलर्ट कर दिया गया। जोंटी बार्डर के पास पीसीआर में तैनात एएसआइ अश्विनी कुमार, हवलदार अजय कुमार व सुधीर सिंह ने फॉ‌र्च्यूनर को आते देख सड़क पर बैरिकेड लगा दिए। पुलिस टीम को देख दोनों बदमाश फॉ‌र्च्यूनर से उतरकर अलग-अलग दिशा में भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।