Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनॉट प्लेस में भी सुरक्षित नहीं हैं आप, सिगरेट न देने पर नशेड़ियों ने फैलाई दहशत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 30 Sep 2018 09:37 PM (IST)

    गौरव व रोहित बात कर रहे थे। तभी वहां एक युवक आकर सिगरेट मांगने लगा। उन्होंने सिगरेट होने से इनकार किया तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी और धमकी देते हुए वहां से चला गया।

    कनॉट प्लेस में भी सुरक्षित नहीं हैं आप, सिगरेट न देने पर नशेड़ियों ने फैलाई दहशत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली का दिल व अति सुरक्षित माने जाने वाले कनॉट प्लेस में भी अब देर रात लोग सुरक्षित नहीं हैं। शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्व आए दिन गुंडागर्दी व मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला 27 सितंबर की रात की है। ए ब्लॉक की पार्किंग में खड़े फैशन कंसल्टेंट व उनके साथी पर तीन युवकों ने लोहे की रॉड व पंच से इसलिए जानलेवा हमला किया क्योंकि उन्होंने सिगरेट मांगने पर नहीं दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 
    पीड़ित दोस्तों ने बताया कि वे न तो सिगरेट पीते हैं और न ही रखते हैं। यह बात आरोपियों को बुरी लगी और उन्होंने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास के तहत मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन घटना के चार दिन बाद भी हमलावरों के बारे में पता नहीं लगा पाई है।

    युवक ने मांगी सिगरेट 
    जनकपुरी पंखा रोड के रहने वाले 29 वर्षीय गौरव पटियाल कनॉट प्लेस ए ब्लॉक स्थित यूनाइटेड ऑफ कलर्स बेनेटन में बतौर फैशन कंसल्टेंट काम करते हैं। 27 सितंबर की रात 10 बजे वह ऑफिस के नीचे पार्किंग में खड़े होकर अपने स्टोर में काम करने वाले साथी रोहित बिष्ट के साथ बात कर रहे थे। तभी वहां एक युवक आकर सिगरेट मांगने लगा। उन्होंने सिगरेट होने से इनकार किया तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी और धमकी देते हुए वहां से चला गया।

    रॉड व पंच से किया हमला 
    कुछ ही देर बाद वह दोबारा दो अन्य युवकों को लेकर आ गया। तीनों ने रॉड व पंच से हमला कर दिया। सिर व चेहरे पर पंच व रॉड से वार करने पर दोनों घायल हो गए। शोर सुनकर उनके ऑफिस व आसपास के लोग दौड़े तो तीनों हमलावर भाग गए।

    नशेड़ियों का आतंक 
    एक राहगीर ने पुलिस को कॉल की। दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ हफ्ते पहले भी रात के समय रीगल सिनेमा के पीछे पब्लिक शौचालय के पास बीयर पी रहे युवकों ने दो युवकों पर बोतलों से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। कनॉट प्लेस में रात के समय लगातार हो रही घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।