Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहरखुरानी गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार, पुलिस का दावा, सुलझ गए 23 मामले

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 04:19 PM (IST)

    पुलिस के अनुसार, आरोपी ई-रिक्शा पर सवारी बनकर बैठते थे और बाद में चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर या पिलाकर बेहोश करने के बाद ई-रिक्शा लूटकर फरार हो जाते थे।

    जहरखुरानी गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार, पुलिस का दावा, सुलझ गए 23 मामले

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कीर्ति नगर थाना पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान शाहदरा निवासी शरीफ खान (25), घोंडा निवासी दीन मोहम्मद (30) व असलम (28), तीसरा पुस्ता निवासी सिकंदर (40), ब्रह्मपुरी निवासी शिवम (21) व बरेली निवासी सुखबीर (19) के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से दिल्ली के विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज 23 मामले सुलझे हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आठ ई-रिक्शा भी बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरोह 50 लोगों को बना चुका है शिकार
    पुलिस के अनुसार, आरोपी ई-रिक्शा पर सवारी बनकर बैठते थे और बाद में चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर या पिलाकर बेहोश करने के बाद ई-रिक्शा लूटकर फरार हो जाते थे। यह गिरोह पश्चिमी, बाहरी और उत्तर पश्चिमी जिले के विभिन्न इलाकों में सक्रिय था और अब तक करीब 50 लोगों को शिकार बना चुका है।

    आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
    पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि कीर्ति नगर थाने में तैनात कांस्टेबल महेंद्र 14 सितंबर को रात में गश्त पर थे। रमेश नगर के पास उन्होंने एक व्यक्ति को बेसुध पड़ा देखा। तीन लोग यहां खड़े थे और उसकी तलाशी ले रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति वहां से ई-रिक्शा लेकर भागने की कोशिश करने लगा। वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसने अपना नाम शरीफ खान बताया। इसके बाद पुलिसकर्मी बेसुध पड़े शख्स को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां तीन दिन बाद उसे होश आया।

    दो राज्यों में भेजी गई पुलिस की टीम 
    पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए कीर्तिनगर थाना के एसएचओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में बनी टीम ने छानबीन शुरू की। शरीफ खान ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ लूट व अन्य वारदात करता था। शरीफ से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके साथियों की तलाश शुरू की। इस दौरान दो राज्यों में टीम भेजी गई। बाद में अलग-अलग इलाकों से आरोपियों को धर दबोचा गया।