कृष्णमय हुए पुरानी दिल्ली के बाजार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: जन्माष्टमी नजदीक आने के साथ ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पुरानी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: जन्माष्टमी नजदीक आने के साथ ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पुरानी दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों में भी कृष्ण जन्म को धूमधाम से मनाने के लिए उत्साह दिख रहा है।
किनारी बाजार में सबसे अधिक कान्हा के लिए विशेष तौर पर बनी एलईडी लाइट वाली पोशाक लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसको ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। दुकानदार राकेश सुल्तानिया ने बताया कि कान्हा के लिए विशेष तौर पर बनी पोशाक में रंग-बिरंगी एलईडी लाइट लगाई है। इसके सर्किट को एक बैटरी से जोड़ा गया है। इसे चालू करने के लिए पोशाक के अंदर की तरफ एक बटन भी दिया गया है। बाजारों में मटकियां व इसको सजाने वाले सामान की भी लोग खरीदारी कर रहे हैं, वहीं भक्त भगवान कृष्ण को सुंदर रूप देने के लिए श्रृंगार, बाल, रंग-बिरंगी पोशाक व अन्य सामान खरीद रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि जीएसटी लगने के कारण पिछले साल के मुकाबले इस बार चीजों के दाम में कुछ इजाफा हुआ है, लेकिन इससे भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। भक्तों की भीड़ में बाजारों में खरीदारी के लिए जुट रही है। बाजारों में तरह-तरह के झूलों की भी खरीदारी हो रही है।
पुरानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में भी जन्माष्टमी की तैयारियां देखने को मिल रही हैं। जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने के लिए लोगों ने अपने गली मोहल्लों को भी सजाना शुरू कर दिया है। कुछ इलाकों में मटकी फोड़ कार्यक्रम की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। बड़ों के साथ बच्चे भी कृष्ण भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही कई लोग जन्माष्टमी पर अपने बच्चों को कृष्ण की पोशाक पहनाने की भी खरीदारी कर रहे हैं।
-------------------
जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की चार पहर की आरती होगी। राधा कृष्ण की मूर्तियों को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है। इसके साथ ही 151 किलो मक्खन से कृष्ण को भोग लगाया जाएगा।
-एच एन मिश्रा, पुजारी, गौरी शंकर मंदिर।
मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। राधा कृष्ण समेत अन्य मूर्तियां को भी नई पोशाक पहना कर श्रृंगार आदि किया जा रहा है। मंदिर में अव्यवस्था न हो, इसका प्रबंध भी किया गया है।
-पंडित अंबिका प्रसाद,पुजारी, झंडेवालान मंदिर।
भजन कीर्तन आदि कर भगवान कृष्ण की भक्ति का आनंद लिया जाएगा। विशेष झांकियों के जरिये लोगों को कृष्ण की लीलाओं से अवगत कराया जाएगा।
प्रदीप शर्मा, पुजारी, प्राचीन बालाजी मंदिर, दरीबा कला।
इस बार झांकियों के माध्यम से कर्मो के फल आदि के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसमें जैसी करनी, वैसी भरनी नाम की झांकी विशेष तौर पर तैयार की जा रही है।
-राम निवास उपाध्याय, पुजारी, शिव मंदिर, किनारी बाजार।
जन्माष्टमी पर बड़े आकार का बर्फ का शिवलिंग बनाया जाएगा। साथ ही मंदिर को रोशनी से नहलाने की व्यवस्था की जा रही है।
-मिश्रीलाल, पुजारी, श्री हनुमान मंदिर, चहलपुरी, किनारी बाजार।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।