Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में खुलेगा विश्वस्तरीय नॉलेज पार्क, विमान उड़ाने तक की दी जाएगी शिक्षा: नकवी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 31 Aug 2018 04:41 PM (IST)

    प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत आने वाले दिनों में नूंह में सरकार एक भव्य शैक्षिक संस्थान खोलने जा रही है, जिसमें विमान उड़ाने से लेकर मोटर ठीक करने जैसी तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

    नूंह में खुलेगा विश्वस्तरीय नॉलेज पार्क, विमान उड़ाने तक की दी जाएगी शिक्षा: नकवी

    नई दिल्ली [जेएनएन]। अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय ने नूंह में एक विश्वस्तरीय नॉलेज पार्क खोलने का फैसला किया है। मंत्रलय ने जिले में 16 एकड़ जमीन भी खरीद ली है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत आने वाले दिनों में नूंह में सरकार एक भव्य शैक्षिक संस्थान खोलने जा रही है, जिसमें विमान उड़ाने से लेकर मोटर ठीक करने जैसी तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। प्राथमिक शिक्षा से लेकर आयुर्वेदिक व यूनानी ट्रेनिंग सेंटर भी यहां खोला जाना तय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुनर हब बनाने की दिशा में काम कर रही है सरकार 

    नकवी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि यहां देश और विदेश के छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकें। सरकार हुनर हब बनाने की दिशा में काम कर रही है। अल्पसंख्यक मंत्रलय पहले भी प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत मुस्लिम समाज तक अपनी बात पहुंचाने और उनको सरकार के विकास के एजेंडे से जोड़ने के लिए नूंह में प्रोग्रेसिव पंचायत अभियान चला चुकी है। बता दें कि नीति आयोग की सूची में नूंह सबसे पिछड़ा माना गया है।

    mukhtar abbas naqvi dainik jagran के लिए इमेज परिणाम

    जल्द शुरू होगा नॉलेज पार्क का काम

    नकवी के अनुसार, सरकार यहां विकास की कई योजनाएं लाएगी। कुछ वक्त पहले नूंह में विकास की राह को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने रेल लाइन बिछाने का फैसला भी किया था। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, सरकार अगले महीने इस विश्व स्तरीय नॉलेज पार्क का काम शुरू कर देगी। बता दें कि इस संस्थान को चलाने के लिए देश विदेश के बड़े संस्थानों से बातचीत चल रही है। सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर इस संस्थान को चलाने का विचार कर रही है।