पति से कहा 'मरने जा रही हूं', कुछ देर बाद मिली लाश; डायरी में छिपा हो सकता है सुसाइड का राज
भावना पति अमित से प्यार की अधिक उम्मीद करती थी या पति से परेशान हो उसने बेडरूम में पंखे से लटक कर जान दे दी, यह पुलिस की जांच से स्पष्ट होगा।
गुरुग्राम (जेएनएन)। दिल्ली की एयरहोस्टेस अनीसिया बत्रा के बाद अब गुरुग्राम की यूनिटेक रेजिडेंसी सोसायटी में रहने वाली एक महिला के आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में भी महिला पति से प्रताड़ित था। जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने फ्लैट के बेडरूम में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले महिला ने पति को कॉल कर कहा कि मैं मरने जा रही हूं। पुलिस को कमरे में एक डायरी भी मिली है, जिसमें महिला ने लिखा है कि पति उसकी बात नहीं मानता, जिसके चलते घर में कलह रहती है। इसलिए वह जान दे रही है। पुलिस ने महिला के पति और उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पत्नी की कॉल आने के बाद काम के सिलसिले में मुंबई गए पति ने तुरंत गुरुग्राम में रह रहे एक संबंधी को अपने घर भेजा, तब तक महिला जान दे चुकी थी। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला मूल रूप से पंजाब में अमृतसर के मेडिकल एनक्लेव की रहने वाली थी जबकि उसका पति जम्मू कश्मीर में जम्मू के जुलाका मुहल्ले का रहने वाला है। पुलिस को इस घटना की जानकारी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मिली।
रेजिडेंसी सोसायटी निवासी अमित खन्ना नोएडा स्थित एक बीमा कंपनी में नौकरी करते हैं। वे पांच दिन पहले कंपनी के काम से मुंबई गए थे। वहां से उन्हें दूसरे शहरों में भी जाना था। घर पर उनकी पत्नी भावना खन्ना (35) व बेटी (12) थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब सवा 8 बजे भावना ने पति के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि बेटी को स्कूल भेज दिया है। अब मैं जान देने जा रही हूं। इतना कहने के बाद भावना ने कॉल काट दी। अमित ने तुरंत एक रिश्तेदार को कॉल कर घर पर भेजा। आधे घंटे में रिश्तेदार घर भी पहुंच गया, मगर उसके पहले भावना पंखे से लटक जान दे चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
भावना खन्ना पति अमित से प्यार की अधिक उम्मीद करती थी या पति उसे प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान हो उसने बेडरूम में पंखे से लटक कर जान दे दी, यह पुलिस की जांच से स्पष्ट होगा। मगर भावना के घर से उसकी लिखी जो डायरी मिली है, उसमें साफ लिखा है कि पति से परेशान होकर वह जान दे रही है। डायरी के हर पन्ने में पति से मिली प्रताड़ना का जिक्र है। मेडिकल एनक्लेव कॉलोनी अमृतसर (पंजाब) स्थित अपने घर से परिवार के साथ गुरुग्राम के सदर थाने पहुंचे भावना के पिता केवल कृष्ण अरोड़ा ने पुलिस को शिकायत देकर अपने दामाद तथा उसके माता-पिता पर भावना को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कहा कि वर्ष 2004 में शादी के बाद से ही भावना को तंग किया जा रहा था। दो साल बाद भावना ने बेटी केशवी को जन्म दिया तो उसके साथ मारपीट तक की जाने लगी।
सुभाष बोकन (पीआरओ, गुरुग्राम पुलिस) का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। महिला के पति के आने का इंतजार किया जा रहा है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।