Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन नहीं हुआ तो खुदकशी की

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 09:23 PM (IST)

    कुछ दिनों बाद गोवा में आयोजित होने वाली कराटे चैंपियनशीप में सलेक्शन नहीं तो हताश होकर ज्योति नगर इलाके में रहने वाली जूनियर कराटे चैंपियन ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान तनिशा (14) के रूप में हुई है। तनिशा ने जूनियर लेवल पर कई राज्यों के साथ ही एशिया खेलों में भी एक गोल्ड मेडल भी जीता था। तनिशा के पिता उत्तर-पूर्वी जिले में एक राष्ट्रीय पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं। गोवा में होने वाली चैंपियनशिप में सलेक्शन न होने के साथ ही तनिशा की इस वर्षद दसवीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट भी आया था। इन दोंनों बातों को लेकर वह काफी हताश थी। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

    कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन नहीं हुआ तो खुदकशी की

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : कुछ दिनों बाद गोवा में आयोजित होने वाली कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन नहीं हुआ तो किशोरी ने तो फंदा लगाकर जान दे दी। घटना ज्योति नगर इलाके की है। मृतका की पहचान तनिशा (14) के रूप में हुई है। उसने कराटे की ड्रेस की बेल्ट से ही घर में खुदकशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन परिजनों ने पुलिस को बताया कि तनिशा को इस वर्ष दसवीं में कंपार्टमेंट आया था और चैंपियनशिप के लिए भी चयन नहीं हुआ। इससे वह परेशान थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, तनिशा परिवार के साथ ए-51, गोकलपुर में रहती थी और इसी इलाके के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। उसके पिता नवाब उत्तर-पूर्वी जिले में एक राष्ट्रीय पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं। तनिशा ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के अलावा राष्ट्रीय व एशिया लेवल पर आयोजित होने वाली जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। गोवा में कराटे चैंपियनशिप के लिए तालकटोरा स्टेडियम में ट्रायल हुआ था, लेकिन तनिशा का चयन नहीं हो सका। इससे वह टूट चुकी थी और दसवीं में कंपार्टमेंट आने का भी गम था। सोमवार शाम वह घर में अकेली थी। इसी बीच कराटे की बेल्ट से फंदा बनाकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

    -----

    उप्र और दिल्ली पुलिस सीमा विवाद में उलझी

    परिजनों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना की जानकारी दी तो दिल्ली पुलिस के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस भी पहुंची, लेकिन दोनों जगहों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। पुलिस ने शव को सोमवार को ही जीटीबी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया, लेकिन मंगलवार को भी सीमा विवाद चलता रहा। मामला खुदकशी का था। इसलिए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के फैसले के बाद ज्योति नगर थाना पुलिस ने तनिशा के शव का पोस्टमार्टम कराया।